चीन: 'तियेनएनमेन का गायक' शो से बाहर

इमेज स्रोत, REUTERS
चीन के प्रसिद्ध गायक सुई जियान ने सरकारी टीवी पर प्रसारित होने वाले एक मुख्य शो से नाम वापस ले लिया है. साल 1989 में चीन की राजधानी बीज़िंग के तियेनएनमेन चौक पर हुए विरोध प्रदर्शनों में उनके गीत खूब गाए गए थे.
जियान को चीन के 'स्प्रिंग फ़ेस्टिवल गाला' में प्रस्तुति देनी थी. इसे टीवी पर करोड़ों दर्शक देखते हैं और यह दुनिया में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले टीवी शो में शुमार है.
उनकी मैनेजर यू यू ने बताया कि आयोजकों ने उनकी प्रस्तुति को सेंसर करने की कोशिश की थी जिसके उन्होंने शो से नाम वापस ले लिया.
साल 1989 में बीज़िंग के थियानमन चौक पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के लिए जियान ने गीत गाए थे और उनका गीत 'नथिंग टू मॉय नेम' यानी 'मेरे नाम के लिए कुछ भी नहीं' बेहद लोकप्रिय हुआ था और प्रदर्शनों का प्रखर गीत बन गया था.
यू यू ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि जियान शो के दौरान इस गीत को गाना चाहते थे लेकिन आयोजकों ने उनसे किसी और गीत को चुनने के लिए कहा.
यू यू ने कहा, "यह सिर्फ़ हमारे लिए ही नहीं बल्कि शो के लिए भी दुखद है."
जोख़िम

इमेज स्रोत, Getty Images Entertainment
चीन में नए साल के अवसर पर होने वाला ये समारोह दुनिया में सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले टीवी कार्यक्रमों में से एक है. राष्ट्रभक्ति के गीत, कॉमेडी स्केच और डांस प्रस्तुतियां इसकी खास पहचान हैं.
संवाददाताओं के मुताबिक थियानमन चौक प्रदर्शनों की 25वीं वर्षगांठ नज़दीक है ऐसे में सुई जियान को प्राइम टाइम प्रस्तुति के लिए चुनना एक जोखिम भरा क़दम था.
प्रदर्शनों के दौरान जियान ने हज़ारों छात्रों के सामने अपने गीत प्रस्तुत किए थे. लेकिन चार जून 1989 को चीन की साम्यवादी सरकार ने सेना को प्रदर्शनकारियों को हटाने की अनुमति दे दी थी. सेना की हिंसक कार्रवाई में सैकड़ों छात्रों (यदि हज़ारों नहीं) की मौत हुई थी.
चर्चित नाम
<link type="page"><caption> 2010 में बीबीसी से एक बातचीत में </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-asia-pacific-11067241" platform="highweb"/></link>जियान ने कहा था कि प्रदर्शनों के दौरान वे छात्रों के साथ थे. उन्होंने कहा था कि वे छात्रों के समर्थन को लेकर बिलकुल स्पष्ट थे.
प्रदर्शनों के बाद जियान पर बड़े आयोजनों में प्रस्तुति देने पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि उनका संगीत चीन में बेहद लोकप्रिय रहा और उनके म्यूज़िक रिकॉर्ड्स की लाखों प्रतियाँ बिकती रहीं.
बाद में उन्होंने दोबारा विशाल भीड़ के सामने प्रस्तुति देना शुरू कर दिया था. चीन में वे हमेशा से जाना पहचाना नाम रहे हैं.
उनकी मैनेजर के मुताबिक उन्हें राष्ट्रीय टीवी पर प्रस्तुति देने के लिए पहले भी बुलाया जाता रहा है. लेकिन वे ये भी कहती हैं कि गानों पर सिर्फ़ 'होंठ हिलाने' के लिए मना कर देने के कारण वे कई बार ऐसे आयोजनों में शामिल नहीं हो पाते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












