शादी की अंगूठी क्यों नहीं पहनते हैं ब्रितानी पीएम?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हमें शादी की अहमियत बताते हुए कभी थकते नहीं हैं लेकिन फिर वे ख़ुद कभी शादी की अंगूठी क्यों नहीं पहनते हैं?

देश के मौजूदा प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को इस बात पर गर्व है कि वह घड़ी या शादी की अंगूठी नहीं पहनते हैं. कुछ लोग इसे टोरी पुरुषों की रुढ़िवादिता कहते हैं. या फिर यह उनका शाही अंदाज है.

डेविड कैमरन

लेकिन हो सकता है कि कैमरन पूर्व प्रधानमंत्रियों के नक्शेक़दम पर चल रहे हैं.

गॉर्डन ब्राउन को ब्रिटेन के सोने के भंडार को बेचने के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या वह शादी की अंगूठी नहीं पहनने की वजह बता सकते हैं?

गोर्डन ब्राउन

हो सकता है कि टोनी ब्लेयर ने अपने कंधे पर इतिहास का हाथ महसूस किया हो लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी उंगली पर सोने की अंगूठी की पकड़ महसूस नहीं की. उनकी यह आदत आज तक बनी हुई है.

टोनी ब्लेयर

असल में मार्ग्रेट थेचर अंतिम प्रधानमंत्री थीं जिन्हें नियमित रूप से शादी की अंगूठी पहने देखा जा सकता था.

जॉन मेजर का एक ही तरह की हमेशा एक ही तरह की वेशभूषा के लिए मज़ाक उड़ाया जाता था लेकिन उन्होंने भी कभी अंगूठी नहीं पहनी. यहां उन्हें जर्मन चांसलर हेल्मुट कोल के साथ इस परंपरा को चुनौती देते दिख रहे हैं.

जॉन मेजर

लेकिन अमरीका में आप इससे बच नहीं सकते जहाँ राष्ट्रपति के लिए एक आदर्श पति की छवि बनाए रखना सर्वोपरि है.

एक बार जब राष्ट्रपति बराक ओबामा की शादी की अंगूठी गायब हो गई थी तो यह ख़बर देश में सुर्ख़ी बनी थी. बाद में पता चला कि इसे मरम्मत के लिए भेजा गया था. हालांकि उप राष्ट्रपति जो बिडेन अंगूठी नहीं पहनते हैं. उनकी इस आदत में कई रुढ़िवादियों को नाराज़ कर रखा है.

बराक ओबामा

शादी की अंगूठी पहनने वाले ब्रिटेन के अंतिम पुरुष प्रधानमंत्री हैरॉल्ड विल्सन थे जो वर्ष 1964 से 1970 और फिर वर्ष 1974 से 1976 तक 10 डाउनिंग स्ट्रीट में रहे.

सनी जिम कालगन

विल्सन के उत्तराधिकारी सनी जिम कालगन शादीशुदा थे लेकिन शादी की अंगूठी नहीं पहनते थे. टोरी प्रधानमंत्री टैड हीथ ताउम्र अविवाहित रहे. साल 1964 के चुनावों में विल्सन के प्रतिद्वंद्वी सर एलेक्स डगलस होम ने भले ही अपनी सामंती सोच छोड़ दी हो लेकिन उन्हें कभी भी अंगूठियों का शौक नहीं रहा.

डगलस होम

डगलस होम की पार्टियों में पुरुष आभूषण नहीं पहनते थे. ड्यूक ऑफ़ बैडफोर्ड ने 1965 में द बुक ऑफ़ स्नॉब्स में लिखा, "टाई क्लिप्स, तश्तरी के आकार के कफ़लिंक्स और रत्नजड़ित अंगूठियों के लिए उनके यहां कोई जगह नहीं थी. बाएं हाथ की छोटी उंगुली पर छोटी उंगली अंगूठी चल सकती है."

विंस्टन चर्चिल

विंस्टन चर्चिल ने अंगूठी नहीं पहनने की परंपरा का निर्वाह नहीं किया. साल 1945 में उनके प्रतिद्वंद्वी लेबर पार्टी के क्लीमेंट एटली छोटी उंगली पर अंगूठी पहनते थे जिसे अमरीकी पिंगकी रिंग कहते हैं.

क्लीमेंट एटली

बाएं हाथ की अनामिका में शादी की अंगूठी पहनने की परंपरा दूसरे विश्व युद्ध तक लोकप्रिय नहीं हुई थी जब विदेशों में लड़ रहे सैनिकों ने अपनी पत्नियों और परिजनों को याद रखने के लिए अंगूठी पहनना शुरू किया.

मिलिबैंड

लेबर पार्टी के नेता एड मिलिबैंड भले ही दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि वह शादी की अंगूठी पहनते हैं. लेकिन अगर वह वास्तव में दुनिया के अग्रणी नेताओं में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें जर्मनी का चांसलर एंगेला मर्केल से सबक लेकर अंगूठी को उतार देना चाहिए.

एंगेला मर्केल

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>