बाफ़्टा: 'ग्रैविटी' को सबसे ज़्यादा नामांकन

2014 के बाफ़्टा पुरस्कारों के लिए फ़िल्म 'ग्रैविटी' को सबसे ज़्यादा नामांकन मिले हैं. अंतरिक्ष ड्रामा पर बनी 'ग्रैविटी' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ ब्रितानी फ़िल्म सहित 11 नामांकन मिले हैं.
'ग्रैविटी' की मुख्य कलाकार सैंड्रा बुलक का नाम सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए भी नामांकित किया गया है. सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के लिए अलफान्सो कुआरों नामांकित किए गए हैं.
स्टीव मैकक्वीन की '12 ईयर अ स्लेव' को <link type="page"><caption> बाफ़्टा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/02/130211_baftaawards2013_ks.shtml" platform="highweb"/></link> ('ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फ़िल्म्स एंड टेलीविज़न आर्ट्स') के लिए सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और शूएटल एजियोफ़ोर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सहित 10 नामांकन मिले हैं.
बाफ़्टा पुरस्कारों की घोषणा 16 फरवरी को लंदन के रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित एक शानदार समारोह में होगी.
नामांकन
10 नामांकन के साथ फिल्म 'अमरीकी हसल' ने '12 ईयर अ स्लेव' की बराबरी की है. 'अमरीकी हसल' के सितारे एमी एडम्स, क्रिस्टियन बेल, ब्रेडली कूपर और जेनिफर लॉरेंस का नाम <link type="page"><caption> सर्वश्रेष्ठ अभिनेता</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/02/120213_bafta_awards_2012_sy.shtml" platform="highweb"/></link> और अभिनेत्री की सभी श्रेणियों में नामांकित किया गया है.

शूएटल एजियोफ़ोर ने बीबीसी को बताया कि '12 ईयर अ स्लेव' के लिए काम करना उनके जीवन का अब तक का "सबसे शानदार अनुभव" रहा. वे पहले भी 2006 में बाफ्टा के राइज़िंग स्टार श्रेणी के लिए नामांकित हो चुके हैं.
उन्होंने आगे बताया, "बाफ़्टा के लिए चुना जाना मेरे लिए वाकई एक अविस्मरणीय पल है."
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में एजियोफ़ोर का मुक़ाबला बेल, कैप्टन फ़िलिप के लिए टॉम हैंक्स, नेब्रस्का के लिए ब्रूस जैसमिन और द वुल्फ़ ऑफ द वॉल स्ट्रीट के लिए लियोनार्डो डि कैप्रियो से है.
सैंड्रा बुलक भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में एडम्स, ब्लू जैसमिन के लिए केट ब्लैंचेट, सेविंग मि. बैंक्स के लिए एमा थॉम्पसन और फ़िलोमेना के लिए डेम जूडी डेंच को चुनौती दे रही हैं.
बाफ़्टा की ओर से अभिनय की श्रेणी में अभिनेत्री डेम जूडी डेंच को 15वीं बार नामांकित किया गया है. यह एक रिकॉर्ड है.
उम्दा अभिनय
'फ़िलोमेना' में अपनी भूमिका के लिए नामांकित होने वाली डेम मेरिल स्ट्रीप से एक कदम आगे हैं. मेरील स्ट्रीप ने 'अगस्तः ओसेज़ काउंटी' में बेहतरीन अदाकारी दिखाई है.
सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की श्रेणी में कई और फिल्में आमने-सामने हैं. इनमें कैप्टन फ़िलिप और फ़िलोमेना शामिल है.

नामांकन की घोषणा करने वाली अभिनेत्री हेलेन मैकक्रोरी ने बीबीसी को बताया कि अब बाफ़्टा के लिए यह ज़रूरी हो गया है कि वह ब्रितानी फिल्मों को भी अलग से उनकी पहचान दिलाए.
बीबीसी फिल्म आलोचक मार्क केरमोड ने फिल्म 'ग्रैविटी' के बारे में कहा, "यह एक असाधारण फिल्म है. इसका विषय काफी प्रभावशाली है. शूएटल इजियोफ़ोर का अभिनय उम्दा है."
सोमवार को बाफ़्टा ने इस साल के राइज़िंग स्टार अवार्ड के लिए नामांकित पांच युवा अभिनेताओं के नाम की भी घोषणा की.
'12 ईयर ए स्लेव' की अभिनेत्री नयोंगो का मुकाबला 'ब्लू इज़ द वार्मेस्ट कलर' की ली सेडोक्स और 'सनशाइन ऑन लीथ' की जॉर्ज मैके से है.
इस कड़ी में 'वी आर द मिलर्स' के विल पॉलटर और 'किल योर डार्लिंग्स' के अभिनेता डेन डिहान भी आमने-सामने हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












