चीन की मस्जिद में भगदड़, 14 की मौत

चीन की एक मस्जिद में मची भगदड़ में 14 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए.
चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक़ भगदड़ की यह घटना के देश उत्तर-पूर्वी स्वायत्त शासी क्षेत्र निंज़िया इलाक़े की है.
सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक़ यह घटना रविवार दोपहर उस समय हुई जब मस्जिद में एक धार्मिक नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में पारंपरिक प्रसाद बांटा जा रहा था.
स्थानीय प्रशासन ने इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
खबरों के मुताबिक़ घायलों में से चार की हालत गंभीर है. इस इलाक़े में हुई मुसलमान रहते हैं, जो चीन के मुस्लिम अल्पसंख्यकों में से एक हैं.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>








