अफ़ग़ानिस्तान: आठ साल की आत्मघाती हमलावर हिरासत में

अफ़ग़ानिस्तान में आत्मघाती बम वाली जैकेट पहने हुए एक लड़की देश के दक्षिणी हिस्से में हिरासत में ली गई है. उसकी उम्र आठ साल बताई जा रही है.
अधिकारियों के अनुसार उसे रविवार रात हेल्मंद प्रांत में हिरासत में लिया गया था.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया है कि वह लड़की सीमा पुलिस को निशाना बनाते हुए हमला करने की कोशिश कर रही थी.
बताया जा रहा है कि वह लड़की एक प्रमुख तालिबान कमांडर की बहन है और हिरासत के समय से वह काफ़ी सदमे और संशय में है.
पुलिस का कहना है कि उसे उसके भाई ने ही हमला करने के लिए तैयार किया था.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक़ सादिक़ी के मुताबिक़ एक अफ़ग़ान सैनिक ने उस लड़की को आत्मघाती बमों से लैस जैकेट पहने देखा.
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल से बीबीसी संवाददाता बिलाल सरवरी ने बताया है कि या तो वह लड़की आत्मघाती बम वाले जैकेट का बटन नहीं दबा सकी या फिर उसे हमला अंजाम देने से पहले ही गिरफ़्तार कर लिया गया.
उस लड़की को प्रांत की राजधानी लश्कर गाह भेज दिया गया है.
(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही बीबीसी हिंदी आपके साथ है <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी)












