मंडेला की स्मृति सभा में ओबामा का 'सेल्फ़ी'

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और डेनमार्क की प्रधानमंत्री हेल थॉर्निंग-श्मिट ने नेल्सन मंडेला की स्मृति सभा में अपना एक फ़ोटो लिया है.
इसे बेहद ताकतवर लोगों का 'सेल्फ़ी' कहा जा रहा है.
तस्वीर में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा भी देखी जा सकती हैं, हालांकि मिशेल इस सेल्फ़ी में शामिल नहीं हुई.
ये फ़ोटो उन 'सेल्फ़ी' में शामिल हो गया है जिन्हें कुछ टिप्पणीकार गंभीर मौकों पर फ़ोटो लेने के "<link type="page"><caption> दिलचस्प सामाजिक चलन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/magazine-24754876" platform="highweb"/></link>" के रूप में देख रहे हैं.
ओबामा, कैमरन और थॉर्निंग-श्मिट के इस सेल्फ़ी के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने टिप्पणी की है.
साल का शब्द

'सेल्फी' को ऑक्सफोर्ड वर्ड ऑफ द ईयर 2013 चुना गया है.
ऑक्सफोर्ड संपादक के अनुसार खुद अपनी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड और साझा करने का चलन 'सेल्फी' नाम से जाना जाने लगा है.
यह शब्द आम बोलचाल की भाषा में तब शामिल हुआ जब 2013 में सोशल मीडिया पर 'सेल्फ-पोर्ट्रेट' फोटोग्राफ के लिए इसका इस्तेमाल किया जाने लगा.
इस साल यह शब्द तब काफी चर्चा में आया जब युवाओं के साथ की पोप की एक तस्वीर सोशल साइट्स पर खूब चर्चित हुई. यह तस्वीर खूब शेयर की गई और इस पर कई टिप्पणियां आईं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












