फ्रांस: देह व्यापार विधेयक को सांसदों से मिली मंज़ूरी

फ़्रांस की नेशनल असेम्बली का दृश्य

फ्रांस में सांसदों ने उस विधेयक को अपनी मंज़ूरी दे दी है, जिसमें यौन संबंध के लिए भुगतान करने पर सज़ा का प्रावधान है.

फ्रांस की संसद में इस विधेयक को 138 के मुक़ाबले 268 मतों से मंज़ूर किया गया है. 79 सांसदों ने इस मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

प्रावधान के मुताबिक़, यौन संबंध के बदले भुगतान करने वाले व्यक्ति को 1,500 यूरो यानी लगभग 2,030 डॉलर का जुर्माना भरना होगा.

फ्रांस में वेश्यावृत्ति वैधानिक है लेकिन सार्वजनिक तौर पर इसके लिए दलाली करना या किसी को वेश्यावृत्ति के लिए लुभाना गैर-कानूनी है.

विरोध के स्वर

फ़्रांस में वेश्यावृत्ति संबंधी विधेयक का विरोध

इस विधेयक के समर्थकों का कहना है कि इससे वेश्यावृत्ति करने वालों को सुरक्षा मिलेगी लेकिन आलोचकों का कहना है कि इससे वेश्यावृत्ति करने वाले ख़तरे में पड़ जाएंगे.

हालांकि अभी इस विधेयक को अंतिम तौर पर क़ानून की शक्ल में आने से पहले सीनेट की मंज़ूरी लेनी होगी.

विधेयक का मक़सद विदेशी दलालों के नेटवर्क को तोड़ना और उन यौनकर्मियों की मदद करना है जो इस काम को बंद करना चाहते हैं.

फ़्रांस के गृह मंत्रालय के मुताबिक़, देश में मौजूद यौनकर्मियों में से 80-90 प्रतिशत विदेशी हैं और इनमें से अधिकतर देह-व्यापार कराने वाले गिरोहों की शिकार बनी हैं.

वैसे फ़्रांस में इस विधेयक के समर्थन और विरोध में, दोनों ही तरह की आवाज़ें उठी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)