हैती के प्रवासियों को लेकर जा रही नौका डूबी

अमरीकी तटरक्षकों का कहना है कि हैती से प्रवासियों को लेकर आ रही एक नौका डूब गई है. इस हादसे में हैती के 30 प्रवासी मारे गए हैं.
ये हादसा बहामास में स्टैनियल के नज़दीक हुआ.
क़रीब 110 लोगों को बचा लिया गया है. अभी भी बचाव कार्य जारी है.
हैती से प्रवासी अमरीका जाते समय बहामास से होकर अक्सर गुज़रते हैं.
इस समय मौक़े पर अमरीकी तटरक्षक और रॉयल बहामास डिफेंस फोर्स के जवान मौजूद हैं.
राहत कार्य
मियामी में एक प्रवक्ता ने बताया है कि राहतकर्मियों ने लोगों के लिए खाद्य सामग्री गिराई. 30 लोगों को हेलिकॉप्टर से सुरक्षित निकाला गया.
अभी ये पता नहीं चला है कि ये लोग बहामास जा रहे थे या फिर अमरीका.
प्रवासियों को लेकर आने वाली नौकाओं के साथ ऐसे हादसे कई बार होते हैं.
वर्ष 2011 के दिसंबर में क्यूबा में भी प्रवासियों को लेकर आ रही नौका के डूब जाने से 38 लोग मारे गए थे.
जबकि वर्ष 2009 में भी हैती से प्रवासियों को लेकर आ रही एक नौका डूब गई थी और क़रीब 70 लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया था.
बाद में अमरीकी तटरक्षकों ने इनकी तलाशी का अभियान भी बंद कर दिया था.
<bold>(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












