सीरिया: हवाई हमलों में 40 की मौत

सीरिया में काम कर रहे मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि एलेप्पो शहर और उसके आसपास फौज़ के हवाई हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं.
ख़बरों में कहा गया है कि एलेप्पो में एक जंगी विमान ने विद्रोहियों को ठिकानों को निशाना बनाना चाहा, लेकिन निशाना चूक गया और सब्ज़ी मंडी में 15 लोग मारे गए.
सरकारी टेलीविज़न का कहना है कि जंगी विमानों ने चरमपंथियों के समूह को निशाना बनाया जिसमें कई चरमपंथी मारे गए हैं.
ऐसी भी ख़बरें हैं कि सीरियाई मंत्री अली हैदर एक जानलेवा हमले में बच गए हैं. हैदर हमले के वक्त अपनी कार में मौज़ूद नहीं थे.
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स समूह का कहना है कि शनिवार को यहां कई घातक हमले हुए हैं.
'निर्दोषों की मौत'
समूह का कहना है कि उत्तरी एलेप्पो स्थित अल बाब में सबसे अधिक 22 लोग मारे गए हैं.
बताया जाता है कि जंगी विमानों ने हलवेनिया और करम अलबेक स्थित विद्रोहियों के ठिकानों को भी निशाना बनाया जहां बड़ी संख्या में आम लोग मारे गए हैं.
हमले की इन घटनाओं की स्वतंत्र रूप से पु्ष्टि नहीं हो पाई है.
मार्च 2011 से सीरिया में अशांति का माहौल है. एक अनुमान के मुताबिक़, तब से अब तक संघर्ष के दौरान एक लाख से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार बीस लाख से अधिक सीरियाई नागरिक देश छोड़कर भाग गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












