स्वास्तिक जैसे प्रतीक पर विवाद

पूर्व सोवियत गणराज्य लातविया की राजधानी रिगा में राष्ट्रीय दिवस पर हुए आइस हॉकी मैच के उद्घाटन समारोह में स्वास्तिक जैसी आकृति के प्रदर्शन पर विवाद पैदा हो गया है.
<link type="page"><caption> स्पोर्ट्स डॉट आरयू वेबसाइट</caption><url href="http://www.sport.ru/hockey/KHL_zaprosila_stsenariy_tseremonii_pered_matchem_Dinamo_Riga_-_YUgra/article239310/" platform="highweb"/></link> की ख़बरों में कहा गया है कि कॉन्टिनेंटल हॉकी लीग मैच में सशस्त्र बलों के सदस्यों ने विवादित आकृति बनाई.
यह मैच स्थानीय डिनामो और एक रूसी टीम केएचएल के बीच खेला गया था.
<link type="page"><caption> उद्घाटन समारोह के वीडियो में</caption><url href="http://www.youtube.com/watch?v=9H7T26FTx8I#t=185" platform="highweb"/></link> देखा जा सकता है कि लातविया के ध्वज के रंग वाले रिबन से एक बड़ी आकृति बनाई गई थी जो ग़ौर करने पर स्वास्तिक की तरह दिखाई देती है, जिसका संबंध नाज़ियों से रहा है.
'भड़काऊ'

रूस के लोगों के मानसपटल पर दूसरे विश्वयुद्ध की स्मृतियां अभी भी अंकित हैं.
स्पोर्ट्स डॉट आरयू ने इस प्रदर्शन को 'भड़काने वाला' बताया है.
मगर डिनामो के प्रेस सचिव <link type="page"><caption> जेनिस स्टेपिटिस का कहना है</caption><url href="http://www.sport.ru/hockey/Rijskoe_Dinamo_prokommentirovalo_intsident_pered_matchem_s_YUgroy/article239306/" platform="highweb"/></link> कि ये लातविया का एक पारंपरिक संकेत है, जिसे आभूषण और राष्ट्रीय परिधान में देखा जा सकता है.
उन्होंने कहा, ''इसके कई नाम हैं, लेकिन ये स्वास्तिक नहीं है.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












