देखिए: यूरोप में तूफ़ान से बर्बादी की तस्वीरें

उत्तरी यूरोप में आए तूफ़ान की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई है.
तूफ़ान की वजह से ब्रिटेन में लाखों घरों में बिजली चली गई और हज़ारों यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ा क्योंकि कई जगह रेल सेवाएं रोक दी गईं.

तूफ़ान का असर नीदरलैंड्स और डेनमार्क तक देखा गया है. नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम में पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई.
तूफ़ान की वजह से ब्रिटेन में उड़ानों पर भी असर पड़ा है. हालांकि तूफ़ान ब्रिटेन से दूर चला गया लेकिन पूरे दिन हवाएं चलती रहीं.

लंदन में कैबिनेट ऑफिस की छत पर क्रेन के टूट कर गिर जाने की वजह से ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री निक क्लेग को अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेंस रद्द करनी पड़ी.

जर्मनी के मौसम वैज्ञानिकों ने हवाओं की रफ़्तार 191 किलोमीटर प्रति घंटे तक मापी. तूफ़ान की वजह से जर्मनी में बंदरगाहों के काम पर असर पड़ा है और नावों को समुद्र में जाने से रोक दिया गया. डेनमार्क और स्वीडन में भी आपातकालीन सेवाओं ने तूफ़ान की चेतावनी दी है.

तूफ़ान की वजह से नीदरलैंड्स में भी कम से कम 50 उड़ानें रद्द कर दी गईं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












