बर्लुस्कोनी अब देंगे आधा गुज़ारा भत्ता

इटली की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की ओर से उनकी पूर्व-पत्नी को प्रति माह दिए जाने वाला गुजारा भत्ता आधा कर दिया है.
इटली की मीडिया के अनुसार अदालत के इस फ़ैसले के बाद <link type="page"><caption> बर्लुस्कोनी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130624_berlusconi_sex_jailed_aa.shtml" platform="highweb"/></link> को अब पत्नी को प्रतिमाह करीब साढ़े 11 करोड़ रुपए देने होंगे.
इटली के सबसे धनी व्यक्तियों में शामिल बर्लुस्कोनी अपनी पूर्व पत्नी वेरोनिका लॉरियो और अपने तीन बच्चों को ये गुजारा भत्ता देंगे.
बर्लुस्कोनी की पूर्व पत्नी ने वर्ष 2009 में तलाक के लिए मुकदमा दायर किया था. उनकी पत्नी पेशे से अभिनेत्री थीं.
बर्लुस्कोनी ने इस संबंध में इसके पहले दिए गए तीन जजों के फैसले को 'अव्यावहारिक' बताते हुए कहा था कि वह फैसला 'नारीवादी और साम्यवादी' था.
बर्लुस्कोनी की लॉरियो से मुलाकात मिलान में वर्ष 1980 में एक थिएटर के ड्रेसिंग रूम में हुई थी. लॉरियो ने इस थिएटर में स्ट्रिप शो का प्रदर्शन किया था.
उन दोनों ने वर्ष 1990 में शादी की थी. उनका विवाह 22 वर्षों तक चला.
इटली के पूर्व प्रधानमंत्री पिछले कुछ समय में कई आर्थिक और <link type="page"><caption> सेक्स स्कैंडलों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130328_sex_scandal_britain_vy.shtml" platform="highweb"/></link> में विवादों में घिरे रहे हैं.
'प्रेम कहानी'

वर्ष 2007 में ला रिपब्लिका अख़बार के मुख्य पृष्ठ पर बर्लुस्कोनी के एक निजी पत्र के प्रकाशन के बाद लॉरियो ने <link type="page"><caption> बर्लुस्कोनी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130305_europe_berlusconi_prostitution_party_adg.shtml" platform="highweb"/></link> से माफी मांगने के लिए कहा था.
लॉरियो ने तलाक की प्रक्रिया की शुरुआत वर्ष 2009 में की जब बर्लुस्कोनी एक 18 वर्षीया भावी मॉडल की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने अपने पति पर नाबालिग लड़कियों के संग संबंध बनाने का आरोप लगाया था.
<link type="page"><caption> बर्लुस्कोनी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/01/130128_berlusconi_praises_mussolini_sdp.shtml" platform="highweb"/></link> ने इस विवाह के अंत पर पछतावा जताते हुए इसे अपनी "प्रेम कहानी" का अंत बताया था.
दिसंबर, 2012 में एक अदालत ने इस अरबपति मीडिया टाइकून को अपनी पत्नी लॉरियो को प्रतिमाह करीब 24 करोड़ रुपए गुजारा भत्ता देने के लिए कहा था.
इटली की मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार अदालत ने समीक्षा की अपील के बाद गुजारे भत्ते की राशि को आधा किया है.
समाचार पत्र कोरिएरे डेला सेरा के अनुसार अदालत ने बर्लुस्कोनी की आर्थिक स्थिति को गुजारे भत्ते में कमी के फैसले का आधार बताया है.
77 वर्षीय बर्लुस्कोनी की पहली शादी से उनके दो बच्चे हैं. फिलहाल फ्रैंसेस्का पैस्केल के साथ उनके संबंध हैं जिनकी उम्र बीस से तीस साल के बीच है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












