अमरीका में दोबारा बजट संकट संभव: ग्रीनस्पैन

ग्रीनस्पैन मानते हैं कि यूरोजोन का संकट अभी टला नहीं है.
इमेज कैप्शन, ग्रीनस्पैन मानते हैं कि यूरोजोन का संकट अभी टला नहीं है.

अमरीकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के पूर्व अध्यक्ष एलन ग्रीनस्पैन ने कहा है कि अमरीका को भुगतान में चूक की कगार तक ले जाने वाले संकट के फिर सामने आने की आशंका "पूरी तरह से संभव" है.

ग्रीनस्पैन ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने इससे पहले अमरीका में ऐसी कोई स्थिति नहीं देखी थी जहाँ 'समझौते तक पहुँचना' इतना मुश्किल रहा हो.

ग्रीनस्पैन ने रिपब्लिकन पार्टी के टी पार्टी के आर्थिक उद्देश्यों के प्रति सहानुभूति की बात को स्वीकार किया. टी पार्टी नाम से मशहूर हुए इस कार्यक्रम के दौरान ही ऋण की सीमा को लेकर चर्चा के दौरान सरकार में मतभेद गहरा गए थे.

लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि <link type="page"><caption> टी पार्टी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131016_us_debt_deal_da.shtml" platform="highweb"/></link> के तौर-तरीके "अलोकतांत्रिक" थे.

ग्रीनस्पैन ने 1987 से 2006 तक फेडरल रिजर्व का कार्यभार संभाला और इस दौरान वह आर्थिक नीति निर्माण के क्षेत्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण हस्ती थे.

वह अपनी नई किताब 'दि मैन एंड दि टेरिटरी' के प्रकाशन से पहले बीबीसी के इवान डेविस के साथ बात कर रहे थे.

यूरोजोन संकट

इस बातचीत के दौरान यूरोजोन के संकट के बारे में उन्होंने कहा कि जब तक <link type="page"><caption> यूरोजोन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/08/130814_eurozone_sb.shtml" platform="highweb"/></link> राजनीतिक एकीकरण के नज़रिए से इसे देखेगा, संकट बना रहेगा.

उन्होंने कहा कि, "यूनान की संस्कृति जर्मनी के समान नहीं है, और उन्हें एक इकाई में बांधना बेहद कठिन है."

हालांकि वह अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ब्रिटेन के प्रयासों को लेकर आशान्वित थे.

ग्रीनस्पैन ने बताया कि, "खर्चों में कटौती के लिए ब्रिटेन के कार्यक्रम ने मेरी उम्मीद से बेहतर काम किया है."

उन्होंने कहा कि, "जहां तक मेरा मूल्यांकन है, ये (अर्थव्यवस्था) उम्मीद से काफी बेहतर कर रही है."

ग्रीनस्पैन ने <link type="page"><caption> फेडरल रिजर्व</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/business/2010/08/100810_usfederal_recovery_skj.shtml" platform="highweb"/></link> में अपने कार्यकाल का भी बचाव किया. उनके कार्यकाल की यह कहते हुए आलोचना की आसान ऋण नीतियों और मामूली नियमन के चलते आलोचना की जाती है. कहा जाता है कि इन नीतियों के कारण ही 2008 का वित्तीय संकट पैदा हुआ.

चीन के बारे में उन्होंने कहा कि अगर वहां इनोवेशन को बढ़ावा नहीं दिया गया तो विकास दर धीमी हो सकती है.

उन्होंने कहा कि चीन के साथ एक बड़ी समस्या यह है कि मोटे तौर पर वहां इनोवेशन उधार की तकनीक पर निर्भर है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)