वेस्टगेट मॉल से मिले शव हमलावरों के?

पिछले महीने कीनिया की राजधानी नैरोबी के <link type="page"><caption> वेस्टगेट शॉपिंग मॉल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131017_nairobi_westgate_cctv_da.shtml" platform="highweb"/></link> पर हुए हमले के बाद गत बृहस्पतिवार को मलबे से बुरी तरह जले हुए दो शव मिले हैं.
हमले की जांच कर रही संसदीय कमेटी के चेयरमैन और सांसद नोंगु गेथेंजी ने बीबीसी को बताया कि ज्यादा संभावना है कि ये शव हमलावरों के हों. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दूसरा शव किसी सुरक्षाकर्मी का भी हो सकता है.
अब इन शवों की फारेंसिक जांच की जाएगी. पुलिस ने हमले की सीसीटीवी फुटेज भी जारी कर दी है.
21 सितम्बर को संदिग्ध अल-शबाब आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में कम के कम 67 लोग मारे गए थे और कई घायल हो गए थे.
हमले के बाद चार दिन तक मॉल की घेरेबंदी जारी रही थी और इमारत का एक बड़ा हिस्सा तहस-नहस हो गया था.
संख्या स्पष्ट नहीं
कीनियाई प्रशासन ने चार संदिग्ध हमलावरों के नाम सार्वजनिक किए हैं.
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि हमलावर संख्या में कितने थे या फिर क्या हमलावर निकल भागने में सफल रहे थे.
अधिकारियों ने शुरू में 10 से 15 हमलावरों के होने की बात कही थी. लेकिन सीसीटीवी फुटेज में चार आतंकी ही दिखे.
नैरोबी में बीबीसी संवाददाता विल रॉस ने बताया कि अभी भी कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब स्पष्ट नहीं है.
हमलावर केवल चार ही थे, इस बात से कीनियाई नागरिकों को झटका लगना स्वाभाविक है.
विरोध में था हमला

सोमाली आतंकी समूह अल-शबाब ने कहा है कि उसके सदस्यों ने यह हमला कीनियाई सेना द्वारा सोमालिया में सैन्य अभियान चलाने के विरोध में किया है.
बीबीसी ने अपने 'न्यूजनाइट' कार्यक्रम में खुलासा किया था कि हमलावरों में से एक 23 वर्ष का सोमाली मूल का नॉर्वे का नागरिक था.
7,000 से 9,000 लड़ाकों के समूह अल-शबाब का सोमालिया के एक बड़े हिस्से पर कब्जा है और वह सोमालिया में इस्लामी राज्य स्थापित करने के लिए संघर्ष कर रहा है.
अलशबाब को अमरीका और ब्रिटेन दोनों ने आतंकी समूह करार देते हुए प्रतिबंधित कर रखा है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












