आएगा घुमावदार स्क्रीन वाला सबसे हल्का फोन

एलजी का टीवी
इमेज कैप्शन, एलजी का कहना है इस तकनीक वाला फ़ोन लचीला होगा और टूटेगा नहीं

इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कंपनी एलजी ने 'दुनिया का सबसे हल्का स्मार्ट फोन' बनाने का ऐलान किया है..

कंपनी का कहना है कि दुनिया के पहले लचीले ओएलईडी (ऑर्गेनिक लाइट इमिटिंग डायोड) पैनल का व्यावसायिक उत्पादन जल्द शुरू किया जाएगा.

एलजी ने उम्मीद जताई है कि इस तकनीक वाला पहला फोन बाज़ार में साल 2014 तक आ जाएगा.

कुछ हफ़्ते पहले ही सैमसंग ने भी इसी तरह की घोषणा की थी.

सैमसंग ने घोषणा की थी कि वह इस महीने के आखिर तक इस तकनीक से लैस गैलेक्सी नोट 3 का एक ख़ास संस्करण पेश करेगी.

दोनों ही कंपनियां इस तकनीक का इस्तेमाल ओएलईडी टीवी बनाने में करती हैं.

'सबसे हल्का फ़ोन'

हालांकि टीवी के डिसप्ले सैद्धांतिक रूप से तो 'लचीले' होते हैं, लेकिन वो एक स्थिर ढांचे में होते हैं इसलिए न मोज़े जा सकते हैं न कोई आकार दिया जा सकता है.

एलजी के मुताबिक इस फोन की सतह ऊपर से नीचे की तरफ गहराई लिए होगी न कि एक तरफ से दूसरी तरफ, सैमसंग ने एक तरफ से दूसरी तरफ गहराई वाले गैजेट का पेटेंट किया है.

एलजी का कहना है कि इस तकनीक से पैनल 'लचीला होगा और टूटेगा नहीं'.

एलजी का दावा है कि ये फ़ोन सबसे हल्का फ़ोन होगा, छह इंच वाले इस फ़ोन का वज़न सिर्फ़ 7.2 ग्राम होगा.

हालांकि स्मार्टफ़ोन उद्योग पर नज़र रखने वाले कुछ लोग मानते हैं कि इस फ़ोन का कुछ ख़ास असर होगा.

तकनीकी सलाह देने वाली कंपनी इनफॉर्मा के मोबाइल डिवाइस विशेषज्ञ डेविड मक्कवीन कहते हैं, "एलजी ये सब इसलिए कर रही है ताकि वो दिखा सके कि वो कुछ नया कर रही है, अलग कर रही है और अभी बाज़ार में जिस तरह के फ़ोन हैं उनसे कुछ अलग हैं."

डेविड आगे कहते हैं, "मुझे लगता नहीं कि लोगों को इस थोड़े से घुमावदार डिज़ाइन में दिलचस्पी होगी. हालांकि दिलचस्पी हो सकती है अगर लचीली स्क्रीन का इस्तेमाल अलग आकार देने में हो. उदाहरण के लिए अगर ऐसी डिवाइस हो जो आप कलाई पर बांध सकें."

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>