रिकॉर्ड क़ीमत पर नीलाम हुआ सफ़ेद हीरा

एक छोटे अंडे के आकार का सफ़ेद हीरा हाँग-काँग में रिकॉर्ड क़ीमत में नीलाम हुआ.
टेलीफ़ोन पर बोली लगाने वाले एक ख़रीदार ने इसे 30.8 मीलियन डॉलर यानी तीन करोड़ 80 लाख डॉलर में ख़रीदा.
हीरे को नीलामी घर सूथबी ने नीलाम किया. इसके ख़रीदार ने इसे शानदार अंडाकार हीरा बताया.
छह मिनट में बिका
इससे पहले इस साल मई में जिनेवा में एक सफ़ेद हीरा 26.7 मीलियन यानी दो करोड़ 67 लाख डॉलर की क़ीमत में नीलाम हुआ था.
सोमवार रात हुई नीलामी में केवल छह मिनट की बोली प्रक्रिया में ही यह हीरा बिक गया.
सूथबी ने इसका वर्णन डी रंग का सबसे बड़ा दोषहीन हीरे के रूप में किया है.
डी कलर या सफ़ेद हीरे को दुर्लभ माना जाता है और इसकी ऊंची बोली लगाई जाती है.
इस हीरे को दक्षिण अफ़्रीक़ा की किसी अज्ञात खदान से 2011 में निकाला गया था. तराशने से पहले ये हीरा 299 कैरट का था.
बिक्री से पहले इस हीरे की क़ीमत अमरीका के जेमोलॉजिकल संस्थान ने 28 से 35 मीलियन डॉलर लगाई थी.
नीलामी की एक और ख़ास आकर्षण रहा 7.6 कैरेट का नीला हीरा, जो कि 16.1 मीलियन यानी एक करोड़ 61 लाख डॉलर की क़ीमत पर नीलाम हुआ.
हाल के सालों में हाँग काँग हीरे-जवहरात के नीलामी के एक बड़े केंद्र के रूप में ऊभरा है. इसके पीछे चीन और एशिया के देशों के अमीरों को कारण माना जा रहा है.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="-https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="-https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












