चीन: देखिए तूफ़ान के क़हर की तस्वीरें

पूर्वी चीन के तट पर 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार के साथ फ़ीटो नाम का एक तूफ़ान टकराया है.
सोमवार सुबह फ़ुजियान प्रांत के तट पर तूफ़ान के आने के बाद भारी बारिश और हवाओं की वजह से कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है.
तूफ़ान को देखते हुए हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

इससे पहले प्रशासन ने इस इलाके में रेड अलर्ट जारी कर दिया था.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक तूफ़ान की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है.
पड़ोसी प्रांत झेजियांग में कई घर ढह गए हैं और बंदरगाह के दो कर्मचारी लापता हैं.

फ़ीटो तूफ़ान को ये नाम एक फूल के नाम पर मिला है. शिन्हुआ ने प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण दफ़्तर के हवाले से कहा है कि तूफ़ान से झेजियांग में 30 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
इससे 33 करोड़ डॉलर यानी करीब 730 करोड़ रुपये का नुकसान भी हुआ है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक चीन के कई इलाकों में करीब आठ इंच तक बारिश हुई है.

शिन्हुआ ने कहा कि फुजियान के तट से फ़ीटो तूफ़ान के टकराने से पहले 1.77 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था.
वहीं झेजियांग में करीब 5 लाख 74 हज़ार लोगों को घर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है.
फ़ीटो की वजह से इलाके के कई शहरों में बुलेट ट्रेनें रोक दी गई हैं.

झेजियांग में वेनझोऊ हवाई अड्डे से कई दर्ज़न उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
अब फ़ीटो तूफ़ान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इसके तेज़ी से कमज़ोर होने की संभावना है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












