इटली नाव दुर्घटना: शवों की खोज हवाई अभियान के ज़रिए

इटली

दक्षिणी इतालवी द्वीप लाम्पेदूज़ा के तट के निकट नाव डूबने के हादसे में मारे गए लोगों के शवों की तलाश हेलिकॉप्टरों और विमानों के ज़रिए की जा रही है.

ख़राब मौसम के चलते गोताखोरों को काम में दिक्कतें आ रहीं हैं.

अब तक 111 शव बाहर निकाले जा चुके हैं और 155 लोग ज़िंदा बचाए गए हैं. 200 लोग अब भी लापता हैं.

हादसे की शिकार ये नाव लीबिया के मिसराता बंदरगाह से रवाना हुई थी. नाव में इरीट्रिया और सोमालिया से आ रहे करीब पाँच सौ लोग सवार थे.

खोज का दायरा बढ़ा

लाम्पेदूज़ा द्वीप के पास नाव की मोटर बंद हो गई और इसमें पानी भरना शुरू हो गया. पास से गुज़र रहे अन्य जहाजों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए कुछ लोगों ने नाव में आग जला दी जो जल्द ही पूरी नाव में फैल गई.

आग फैलने के कारण लोग सभी लोग नाव के एक छोर पर इकट्ठे हो गए. सारा वज़न एक कोने पर होने की वजह से नाव डूब गई.

बाद में, नाव के 35 वर्षीय ट्यूनीशियाई कप्तान को गिरफ़्तार कर लिया गया. बाद में पता चला कि उन्हें अप्रैल में ही इटली से प्रत्यर्पित किया गया था.

मारे गए लोगों के शव
इमेज कैप्शन, द्वीप पर एक विमान हैंगर को अस्थाई शवगृह बना दिया गया है.

अब तक मिले शवों में 58 पुरुष, 49 महिलाएँ और दो बच्चे हैं. इतालवी अधिकारियों के मुताबिक मारे गए लोगों में महिलाओं की तादाद ज़्यादा हो सकती है.

जिंदा निकाले गए 155 लोगों में से सिर्फ आठ ही महिलाएं हैं.

अधिकारियों के मुताबिक अगले कुछ घंटों में खोजबीन शुरू कर दी जाएगी.

इतालवी कोस्टगॉर्ड के प्रवक्ता फिलिप्पो मारिनी ने कहा, "अगर मौसम में सुधार होता है तो हमारे गोताख़ोर खोजबीन में जुटने के लिए तैयार हैं."

शुरु में खोजबीन के अभियान को लाम्पेदूज़ा द्वीक के रैबिट आइलैंड तक ही सीमित किया गया था लेकिन अब इसे चार नॉटिकल मील तक फ़ैला दिया गया है.

गोताखोरों के मुतबिक डूबी हुई नाव सतह से करीब 150 फुट नीचे पड़ी है और वहां का दृश्य हृदय विदारक है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>