कीनिया: चार दिन बाद वेस्टगेट हुआ चरमपंथियों से मुक्त

उहरू केनयट्टा
इमेज कैप्शन, उहरू केनयट्टा हमलावरों में अमरीकी और ब्रितानियों के शामिल होने की ख़बरों की पुष्टि नहीं कर सके.

कीनिया के राष्ट्रपति उहरू केनयट्टा ने एक टेलीविज़न चैनल पर नैरोबी के वेस्टगेट मॉल के संदिग्ध इस्लामी चरमपंथियों के कब्ज़े से मुक्त होने की घोषणा की है.

उन्होंने बुधवार से तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि शनिवार को शापिंग कॉमप्लेक्स पर हुए हमले में 61 नागरिक और सुरक्षा बलों के छह सदस्य मारे गए हैं.

पाँच चरमपंथी सुरक्षा बलों की गोलियों का शिकार हुए. ग्यारह अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.

उहरू केनयट्टा ने कहा, "आतंकवाद का दानव पराजित हुआ है."

उन्होंने बताया, "इमारत के कई हिस्से के ध्वस्त होने से कुछ लोग उसके मलबे के नीचे दब गए हैं."

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरउद्दीन ने एक ट्विटर संदेश में लिखा था कि घटनास्थल पर मौजूद दो भारतीय राजनयिकों से मिली जानकारी के अनुसार हमले में दो भारतीय मारे गए जबकि चार घायल हुए.

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

कीनिया के सुरक्षा बल
इमेज कैप्शन, शॉपिंग कॉमपलेक्स पर हमला शनिवार को हुआ था और सुरक्षा अभियान कई दिनों चला.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

राष्ट्रपति ने कीनिया के आम नागरिकों से मिले ज़बरदस्त सहयोग को आदर्श बताते हुए इस भावना की तारीफ़ की.

हालांकि वह कुछ हमलावरों के अमरीकी और ब्रितानी होने की ख़बरों की पुष्टि नहीं कर सके.

इससे पहले कीनिया की विदेश मंत्री अमीना मुहम्मद ने कहा था कि नैरोबी में वेस्टगेट मॉल पर हमला करने वालों में <link type="page"><caption> दो अमरीकी और एक ब्रितानी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130923_kenya_nairobi_anjali_vt.shtml" platform="highweb"/></link> शामिल हैं.

'ब्रितानी महिला का हाथ'

हमले का शिकार हुई महिला
इमेज कैप्शन, हमले में 61 नागरिक और सुरक्षा बलों के छ सदस्य मारे गए हैं.

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री फ़िलिप हैमंड ने कहा कि उनके आंकलन के मुताबिक हमले में छह ब्रितानी नागरिक मारे गए हैं.

एक अमरीकी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अमीना ने कहा था कि ये अमरीकी नागरिक सोमालियाई या अरब मूल के हैं. उनका कहना था कि इन हमलों में एक ब्रितानी महिला का हाथ होने की भी संभावना है.

सोमालिया में सक्रिय चरमपंथी गुट <link type="page"><caption> अल-शबाब</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130922_somalia_al_shabab_ap.shtml" platform="highweb"/></link> ने हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा था कि सोमालिया में कीनियाई सैन्य कार्रवाई का बदला लेने के लिए शॉपिंग मॉल को निशाना बनाया गया.

कीनिया के उप राष्ट्रपति विलियम रोटू ने कहा कि मुल्क ने ये साबित कर दिया है कि आतंकवाद को शिकस्त दी जा सकती है.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)