कीनिया हमला: सुरक्षा बलों ने शुरू की बड़ी कार्रवाई

नैरोबी
इमेज कैप्शन, नैरोबी में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है

कीनिया के सुरक्षा बलों ने राजधानी नैरोबी स्थित वेस्टगेट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.

भारी गोलीबारी की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं और इमारत से धुआँ निकलते देखा जा सकता है.

माना जा रहा है कि इसी शॉपिंग सेंटर में चरमपंथियों ने कई लोगों को बंधक बना रखा है.

शनिवार से जारी इस हमले में 69 लोगों की मौत हो चुकी है और 170 से ज़्यादा घायल हुए हैं.

ज़िम्मेदारी

10 से 15 हमलावर अब भी वेस्टगेट शॉपिंग सेंटर में हैं. सोमालिया के अल शबाब मूवमेंट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

अल शबाब का कहना है कि सोमालिया में कीनियाई सेना की कार्रवाई के ख़िलाफ़ ये हमला किया है.

नैरोबी से बीबीसी संवाददाता मार्क वूल्डब्रिज का कहना है कि गोलीबारी और धमाके की आवाज़ों से लग रहा है कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक नया मोड़ आया है.

बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाके किस वजह से हुए हैं.

इस समय शॉपिंग काम्प्लेक्स के बाहर बड़ी संख्या में सैनिक मौजूद हैं.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>