अफ़ग़ानिस्तान: अमरीकी वाणिज्य दूतावास के बाहर हमला

पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के हेरात में शुक्रवार की सुबह अमरीकी वाणिज्य दूतावास के बाहर एक भारी विस्फोट हुआ है. तालिबान ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
तालिबान ने बीबीसी को बताया है कि एक आत्मघाती हमलावर ने कार में सवार होकर ये विस्फोट किए और इसके बाद दूसरे लड़ाकों ने भवन पर हमला बोल दिया.
विद्रोहियों और सुरक्षा बलों को बीच हुई गोलीबारी में अफगान पुलिसकर्मियों और एक स्थानीय सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है. हालांकि दूतावास के सभी लोग सुरक्षित हैं. हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कुल 17 नागरिक घायल हुए हैं.
2014 में अफ़ग़ानिस्तान से विदेशी सेना की वापसी शुरू होगी.
सुरक्षा घेरे को नुकसान
अफ़ग़ान सेना के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि आरंभिक विस्फोट से <link type="page"><caption> अमरीकी वाणिज्य दूतावास</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/08/130810_us_embassies_reopen_sunday_vs.shtml" platform="highweb"/></link> के बाहरी सुरक्षा घेरे को नुकसान पहुंचा. इसके चलते हमलावर परिसर के अंदर प्रवेश करने में कामयाब हो गए और दूतावास के भवन की ओर गोलियाँ दागने लगे.
नाटो की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) ने ट्वीट किया है कि वाणिज्य दूतावास सुरक्षित है और "सभी दुश्मनों को मार दिया गया है."
ट्वीट में बताया गया है कि मौके पर आईएसएएफ और अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बल के जवान मौजूद हैं.
बीबीसी के डेविड लॉयन ने काबुल से बताया कि यह हमला अमरीका पर हुए <link type="page"><caption> 9/11 हमले की बरसी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130912_911_attacks_ap.shtml" platform="highweb"/></link> को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इससे पता चलता है कि 9/11 के 12 साल बाद भी विद्रोही अफ़ग़ानिस्तान में गड़बड़ी फैलाने की क्षमता रखते हैं.
जानमाल का नुकसान

हमारे संवाददाता ने बताया कि हमले में दो अफगान पुलिस और एक स्थानीय सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है, जबकि महिलाओं और बच्चों सहित कुल 17 नागरिक घायल हुए हैं.
अमरीकी दूतावास के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि, "वाणिज्य दूतावास के सभी व्यक्ति सही-सलामत हैं."
हेरात ईरान की सीमा के करीब है और यह इलाका हाल के दिनों में आमतौर से शांतिपूर्ण रहा है.
इस महीने की शुरुआत में <link type="page"><caption> तालिबान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/09/130908_taliban_released_femal_afghan_mp_rd.shtml" platform="highweb"/></link> ने पूर्वी अफगानिस्तान के तोरखम में अमरीकी छावनी पर हमला किया था. लंबे समय तक चली इस गोलीबारी की घटना में तीन विद्रोहियों की मौत हो गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












