सच्चे प्यार की तलाश का ऑनलाइन अभियान

न्यूयार्क
इमेज कैप्शन, 40 दिन की इस डेटिंग के छह नियम थे.

क्या आपके जिगरी दोस्त में आपका सच्चा साथी बनने की संभावनाएं हैं? हो सकता है, ये संभव हो.

कुछ इन्हीं संभवानाओं की तलाश में दो दोस्तों ने एक अनोखा अभियान चलाया. ऑनलाइन अभियान.

न्यूयॉर्क में डेटिंग के माहौल से ऊबे हुए दो बेहद अच्छे दोस्तों, टिम और जेसी, ने सोचा कि क्यों न वे एक दूसरे के साथ डेटिंग करें.

डेटिंग यानी किसी के साथ समय बिताकर उसे समझना और ये देखना कि वो सच्चा साथी बनने लायक है या नहीं.

टिम और जेसी ने डेटिंग का समय 40 दिन रखा. इन 40 दिनों में एक दूसरे के साथ रहते हुए वे अपने अनुभव को ऑनलाइन शेयर करने लगे.

इस डेटिंग के हर दिन की तस्वीरों, वीडियो, जानकारी और चित्र को एक ब्लॉग पर साझा किया गया. ऐसा करने के पीछे मकसद था कि दर्शक उनके बीच बीते पलों और पनप रहे रिश्ते के अनुभव से गुजरें.

जेसी और टिम ने बीबीसी को बताया कि 40 दिन की डेटिंग एक अभियान था, सच्चे प्यार की खोज का अभियान.

डेटिंग के नियम

न्यूयार्क
इमेज कैप्शन, 40 दिन की डेटिंग के हर दिन की तस्वीरें, वीडियो, जानकारियां एक ब्लॉग पर साझा किए गए.

40 दिन की इस <link type="page"><caption> डेटिंग के छह नियम</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130215_facebook_fake_profile_girlfriend_hire_adg.shtml" platform="highweb"/></link> बनाए गए.

पहला नियम था, वे रोज मिलेंगे. दूसरा नियम था कि वे दोनों सप्ताह में तीन बार डेट पर जाएंगे.

तीसरा, थेरेपिस्ट से सप्ताह में एक बार बात करेंगे. चार, हफ्ते के आखिर में एक बार साथ सैर पर जाएंगे

पांच, हर छोटी से छोटी जानकारी को लिखकर रखेंगे.

इसी तरह छठा और आखिरी नियम था कि इस बीच वे <link type="page"><caption> किसी और से संबंध</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130315_age_of_consent_sautik_rd.shtml" platform="highweb"/></link> नहीं बनाएंगे.

हर दिन कभी टिम से तो कभी जेसी से सवाल किए जाते. जैसे कि क्या आप आज एक दूसरे से मिले? इस रिश्ते के बारे में कैसा महसूस कर रहे हैं? अपने पार्टनर के बारे में कुछ नया जाना?

फिर इन सारी जानकारियों को ब्लॉग पर लोगों से बांटा जाता.

40 दिन के बाद सभी मिली जुली जानकारियों को 'लिविंग ऑनलाइन' नाम के ब्लॉग' पर डाला गया. दोनों ही एक साथ एक दूसरे के बारे में दी गई जानकारी को देख-पढ़ सकते थे.

ऑनलाइन शेयरिंग

न्यूयार्क
इमेज कैप्शन, जेसी को कैंपिंग पसंद है. न्यूयार्क शहर उनके दिल में बसता है.

ये देखना बेहद दिलचस्प रहा कि टिम और जेसी एक ही इवेंट को कैसे अलग अलग तरीके से बताते हैं.

टिम बताते हैं, "जेसी को कैंपिंग पसंद है. न्यूयॉर्क शहर उनके दिल में बसता है. मगर मुझे कैंपिंग पसंद नहीं."

जेसी बताती हैं, "मुझे घूमना पसंद है. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी नौकरी भी ऐसी है. जब भी मैं किसी ट्रिप पर होती हूं, एयरपोर्ट जाने और आने के दौरान आसमान को निहारती रहती हूं. अपने शहर से बार-बार इश्क हो उठता है."

उन्हें न्यूयॉर्क बहुत पसंद है. वे कहती हैं, "मुझे लगता है कि न्यूयॉर्क शहर मेरे दिल में बसता है. अपने छत से जब मैं शहर को देखती हूं, अपलक देखती रह जाती हूं. यहां सब कुछ बहुत खास है. जीवन है, ऊर्जा है, दिलचस्प लोग हैं. यहां ऐसी अनगिनत जगहें हैं, जहां मैं अब तक नहीं गई. ऐसे कई आर्ट हैं, जिन्हें देखना बाकी है."

जीने का अलग अंदाज

दोंनो की रुचियां और पसंद अलग अलग हैं. टिम को अवाकाडो (हरा फल) पसंद नहीं जबकि जेसी को पसंद है.

टिम बताते हैं कि इसे खाने से उनका पेट खराब हो जाता है.

इस रिलेशनशिप प्रोजेक्ट के बारे में जेसी कहती हैं, "सब कुछ बहुत रोमांटिक लग रहा है. मैं नहीं चाहती कि ये रातें और ये दिन कभी खत्म हों."

इस प्रोजेक्ट के दौरान जेसी को कई नई बातों का अहसास हुआ. वे बताती हैं, "मैं सालों पहले अपने पुराने बॉय फ्रेंड के लिए मन लगा कर ढेर सारे पकवान बनाती थी. अब मेरी पाक कला को ज़ंग लग गई है. मैं फिर से उसी अंदाज में खाना बनाना शुरू करना चाहती हूं."

सहज सुलभ साथ

न्यूयार्क
इमेज कैप्शन, टिम को महसूस हुआ कि जेसी उनसे ज्यादा अपेक्षाएं रखने लगी हैं.

टिम ने डेटिंग के दौरान जेसी के बारे में कुछ नई बातें भी जानी.

उन्हें लगता है कि जेसी का मूड किसी भी पल बदल जाता है.

टिम ने एक और बात बताई, "उसने डिनर के समय मज़ाक में कहा, मैं उसे कंट्रोल कर रहा हूं. मुझे झटका लगा. मैं परेशान हो गया."

इस दौरान टिम को महसूस हुआ कि जेसी को इस प्रोजेक्ट से लगाव हो गया है. "वह मुझसे ज्यादा अपेक्षाएं रखने लगी. मैं इससे दबाव महसूस कर रहा हूं."

टिम का कहना है," डेटिंग के दौरान हम दोनों एक दूसरे के लिए सहज सुलभ थे. साथ खरीदारी करते थे. साथ हंसते-मज़े करते थे. इन विकल्पों के कारण संबंधों को बेहतर तरीके से जीना संभव है."

जेसी बताती हैं कि उनके इस ऑनलाइन अभियान की तारीफ में लाखों लोगों ने उन्हें मैसेज किए हैं. लोगों को साथी तलाशने का उनका यह तरीका पसंद आ रहा है. वे इससे प्रेरित हो रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>