पाकिस्तान में 13 बस यात्रियों की हत्या

पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में बंदूकधारियों ने कम से कम 13 बस यात्रियों की गोली मार कर हत्या कर दी है. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.
बलोचिस्तान के अलगाववादियों ने बीबीसी को बताया है कि उन्होंने पंजाब जा रही बस से 23 यात्रियों को अगवा कर लिया था, जिनमें से 13 की गोली मार कर हत्या कर दी गई.
अलगाववादियों का आरोप है कि मारे गए लोगों का संबंध सेना या सुरक्षाबलों से था. इन लोगों के शव बलोचिस्तान की राजधानी क्वेटा से 70 किलोमीटर दूर एक खाई से बरामद हुए.
अलगाववादी बलोच लिबरेशन आर्मी के एक प्रवक्ता मीरक बलोच ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से बातचीत में हत्याओं की ज़िम्मेदारी ली है.
उनके हवाले से ये कहा गया है, "ये 13 लोग या तो सेना के कर्मचारी थे या अन्य सुरक्षा संस्थानों से जुड़े हुए थे."
एक अन्य घटना में उत्तरी पाकिस्तान के चिलास में सेना के दो अधिकारी और एक पुलिसकर्मी मारा गया है. पाकिस्तानी तालिबान ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
घटना

ये घटना सोमवार रात को बलोचिस्तान की राजधानी क्वेटा से 50 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित माच इलाक़े में हुई.
बलोचिस्तान शिया और सुन्नी हिंसा के अलावा बलोच अलगाववादियों के विद्रोह का भी केंद्र रहा है.
बलोच ज़्यादा स्वायत्तता चाहते हैं और प्राकृतिक संसाधनों में हिस्सा भी मांगते हैं.
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक़ पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने हमले की आलोचना की है और स्थानीय अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है.
<bold>(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












