जब ट्रेन में सीट के नीचे मिली शार्क...

अमरीका के न्यू यॉर्क शहर में भूमिगत रेलवे यानी सबवे में एक मृत शार्क मछली पाई गई है. यातायात अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है.
लगभग चार फ़ीट लंबा ये 'अनोखा यात्री' क्वींस जा रही ट्रेन के एक डिब्बे में सीट के नीचे मिला.
कंडक्टर ने यात्रियों से डिब्बा खाली करने के लिए कहा जबकि ट्रेन अपने गंतव्य तक गई जहां एक सुपरवाइज़र ने मछली को हटाया.
रहस्य
शहर के पारगमन यानी ट्रांज़िट अधिकारियों का कहना था कि इससे पहले कबूतर और औपसम नाम का जानवर भी ट्रेनों में पहुंचे हैं लेकिन ये पहला मौका है जब शार्क मिली है.
लेकिन इस बारे में अब भी रहस्य बना हुआ है कि आखिर शार्क ट्रेन में कहाँ से आई.
शार्क की तस्वीर लेने वाली ब्रुकलिन इलाके की इस्वेट वर्डे ने कहा कि जब वो 8 स्ट्रीट से ट्रेन में चढ़ीं तो उन्होंने महसूस किया कि ट्रेन के खाली डब्बे में ''मछली की बहुत गंध'' आ रही थी.
वर्डे ने बीबीसी को बताया, "इस शहर में इतनी अजीबोग़रीब बातें होती रहती हैं कि हैरान होना आसान नहीं है लेकिन ये मामला तो कुछ ज़्यादा ही था."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












