दुकान से भागे साँप ने दो बच्चों की जान ली

कनाडा के न्यू ब्रन्सविक प्रांत में पालतू जानवरों की दुकान से भागे एक सांप ने दो बच्चों को मार डाला.
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि कैंपबेल्टन में सांप ने पांच और सात साल के दो बच्चों को दमघोंट कर मार डाला.
दोनों बच्चे दुकान के ऊपर अपने दोस्त के घर रात में रुके हुए थे.
पुलिस का कहना के संभवतः <link type="page"><caption> सांप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/09/120912_virgin_snake_vd.shtml" platform="highweb"/></link> रात को अपने बॉक्स से निकल गया और पाइप के सहारे ऊपर चढ़ गया. पुलिस ने उस सांप को पकड़ लिया है.
बहुत अजीब
पुलिस के बयान में कहा गया है कि सोमवार सुबह पुलिस को उस पते पर बुलाया गया जहां दोनों लड़के मृत पाए गए थे. यह फ़्लैट '<link type="page"><caption> रेप्टाइल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/12/121128_snake_skin_trade_aa.shtml" platform="highweb"/></link> ओशियन एक्ज़ॉटिक पेट स्टोर' के ऊपर है.
बयान में कहा गया, “शुरुआती जांच से पुलिस को लगता है कि एक <link type="page"><caption> बड़ा सांप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/business/2012/05/120515_snake_walmart_ac.shtml" platform="highweb"/></link> रात को किसी वक़्त अपने बॉक्स से निकल गया और हवा के पाइपों में घुस गया और फिर ऊपर अपार्टमेंट में पहुंच गया.”
मंगलवार को दोनों बच्चों का <link type="page"><caption> पोस्टमार्टम</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/02/130213_snake_indonesia_gallery_pk.shtml" platform="highweb"/></link> किया जाएगा. पुलिस का अनुमान है कि दोनों भाई थे. अब तक इस बारे में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
कैंपबेल्टन के उप मेयर इयान कोमेउ ने कहा कि यह हादसा एक बड़ी “त्रासदी” है और “शहर सदमे में है”.

मॉंट्रियल के ईकोम्यूज़ियम चिड़ियाघर के निदेशक डेविड रॉग्रीग ने न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी को बताया कि यह हमला “अविश्वसनीय... बहुत, बहुत असाधारण और बहुत अजीब है.”
एक फ़ेसबुक संदेश में रेपटाइल ओशियन ने लिखा, “बच्चों के परिवार को हार्दिक संवेदनाएं. यह एक बहुत दर्दनाक हादसा था जिसका कोई मतलब नहीं है.”
शुरूआती रिपोर्टों में कहा गया था कि सांप एक बोआ कॉन्सट्रिक्टर था लेकिन बाद में अधिकारियों ने कहा कि संभवतः यह एक अफ्रीकाई रॉक पाइथॉन था. रेप्टाइल ओशियन के मालिक ने सीटीवी न्यूज़ से कहा कि उनके पास यह सांप 2001 से था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












