हैकिंग समारोह से पहले हो गई चर्चित हैकर की मौत

मशहूर हैकर बार्नाबी जैक का सैन फ्रांसिस्को में अचानक निधन हो गया. बार्नाबी अगले हफ़्ते एक समारोह में यह दिखाने वाले थे कि ह्रदय प्रत्यारोपण के लिए प्रयोग की जाने वाली मशीन को कैसे हैक किया जा सकता है.
शहर के चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय ने समाचार एजेंसी रॉयटर को बताया कि बार्नाबी जैक की गुरुवार को मृत्यु हो गई.
किसी कम्प्यूटर प्रोग्राम में अनधिकृत और मनचाहे परिवर्तन करने वाले सॉफ़्टवेयर प्रोग्रामरों को हैकर कहा जाता है. बार्नाबी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हैकरों में से एक माना जाता था.
बार्नाबी अगले हफ्ते लॉस वेगास में होने वाले ब्लैकहैट सिक्योरिटी कांफ्रेंस में चिकित्सा उपकरणों की सुरक्षा खामियां दर्शाने वाली एक प्रस्तुति करने वाले थे.
इस प्रदर्शन के पहले बार्नाबी ने अपने बयान में कहा था कि एक तकनीक आदमी को 30 फीट दूर से मार सकती है.
आईओएक्टिव नामक कंपनी ने कहा है कि वह अपना बयान तैयार कर रही है. बार्नाबी इस कंपनी में एम्बेडेड डिवाइस प्रभाग के निदेशक थे.
एटीएम मशीन हैक की थी बार्नाबी ने
कंपनी की तरफ से जारी एक ट्वीट में कहा गया है, “हमने अपने प्यारे हैकर बार्नाबी जैक को खो दिया है, लेकिन हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे.”
न्यूज़ीलैंड में रहने वाली बार्नाबी की बहन एम्बरले जैक ने समाचार एजेंसी रॉयटर को बताया कि बार्नाबी 35 साल के थे.
बार्नाबी जैक 2010 में एक कैशप्वाइंट (एटीएम मशीन) को हैक करके और उससे पैसे निकालकर पूरी दुनिया में बड़े हैकर के रूप में मशहूर हो गए थे. पैसे निकालने की उनकी इस तकनीक को “जैकपॉटिंग” नाम दिया गया था.
सोशल मीडिया का प्रेम उमड़ा

हाल ही में बार्नाबी चिकित्सा उपकरणों की खामियों के विशेषज्ञ के रूप में उभर रहे थे.
बार्नाबी ने पिछले साल <link type="page"><caption> बीबीसी से बातचीत</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/technology-17631838" platform="highweb"/></link> में कहा था, उन्होंने काफी प्रचलित इंसुलिन पम्प में ऐसी कमी खोजी है जिससे इसमें छेड़छाड़ की जा सकती है. मशीन को हैक करके उसका मनचाहा ख़तरनाक प्रयोग भी किया जा सकता है.
अप्रैल, 2012 में बीबीसी के साथ बातचीत में बार्नाबी ने कहा था, “मेरा उद्देश्य यह नहीं कि किसी को इससे नुकसान हो, क्योंकि यह करना आसान नहीं है. मुझे उम्मीद है कि इससे ये कंपनियां इन उपकरणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनमें जरूरी फेरबदल करेंगी.”
बार्नाबी की विशेषज्ञता और ब्लैक हैट जैसे कार्यक्रमों में उनकी प्रस्तुतियों के बाद सॉफ्टवेयर सुरक्षा पेशेवरों के बीच उनका सम्मान काफी बढ़ गया था.
उनकी बहन एम्बरले जैक ने बार्नाबी के लिए ऑनलाइन सहानुभूति संदेश देने वाले लोगों का आभार जताया है.
एम्बरले ने अपने <link type="page"><caption> ट्वीट में कहा</caption><url href="https://twitter.com/Amberleigh_Jack/status/360708653919125507" platform="highweb"/></link>, “अपने भाई के लिए सोशल मीडिया पर उमड़े प्यार को देखकर मैं अभिभूत हूँ. आप सभी का उदार संदेशों के लिए आभार.”
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












