पाकिस्तान में दो धमाके, 39 की मौत

पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर पराचिनार शहर में धमाके भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए.
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान अफगानिस्तान सीमा पर पराचिनार शहर में धमाके भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए.

उत्तरी पाकिस्तान के एक बाज़ार में हुए दो बम धमाकों में कम से कम 39 लोग मारे गए हैं.

ये धमाके अफगान सीमा के पास कुर्रम के कबिलाई क्षेत्र के मुख्य शहर पाराचिनार में हुए हैं.

रॉयटर समाचार एजेंसी के मुताबिक दोनों धमाके शहर की दो अलग-अलग मस्जिदों के नज़दीक हुए. इस हमले में 100 से ज्यादा लोग ज़ख्मी हो गए हैं.

डॉक्टर ज़ाहिर हुसैन ने एपी को बताया कि घायलों को बिठाने के लिए अस्पताल में कोई जगह नहीं है और कई लोग बगीचे में या फ़र्श पर ही पड़े हैं.

वहीं एक प्रत्यक्षदर्शी ने एपी से बातचीत में कहा कि उन्होंने एक किशोर को देखा जो धमाके से पहले अल्लाह हो अकबर चिल्ला रहा था.

शिया बहुल इलाका

घायल
इमेज कैप्शन, धमाकों में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं

जिन जगहों पर धमाके हुए हैं वो शिया बहुल आबादी वाला इलाका है जो कि सुन्नी चरमपंथी गुटों के निशाने पर रहा है.

धमाके तब हुए जब लोग रमज़ान का रोज़ा खोलने से पहले शाम की खरीदारी में व्यस्त थे.

एक पुलिस प्रवक्ता फ़ज़ल नईम ख़ान ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि ऐसा लगता है कि दो विस्फोटकों में से एक मोटरसाइकिल पर लगाया गया था.उन्होंने बताया कि विस्फोटक विशेषज्ञ घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं.

अभी तक किसी चरमपंथी गुट ने धमाकों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

कुर्रम पाकिस्तान का वो इलाक़ा है जो अफ़ग़ानिस्तान से सटा हुआ है. इसका पश्चिमी छोर काबुल से 90 किलोमीटर दूर है.

इससे पहले शुक्रवार को खाइबर के कबाइली इलाक़े में सुरक्षाकर्मियों को 20 संदिग्ध चरमपंथियों के शव मिले. ये एक अभियान में मारे गए थे.