पाक: आईएसआई के दफ्तरों पर हमला, पांच मरे

आईएसआई कार्यालयों पर हमले
इमेज कैप्शन, बेहद सुरक्षा वाले इलाके में ये हमले हुए हैं

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई के दफ्तरों पर हुए हमलों में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और 30 से ज्यादा घायल हुए हैं.

अधिकारियों के अनुसार सक्कर शहर में बुधवार को चरमपंथियों ने एक परिसर को निशाना बनाया जिसमें आईएसआई समेत कई सुरक्षा एजेंसियों के दफ्तर हैं.

<link type="page"><caption> पढ़िए: पाकिस्तान की राजनीति पर आईएसआई की नज़र</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/pakistan/2012/03/120320_isi_pakistan_va.shtml" platform="highweb"/></link>

धमाके के कारण कुछ इमारतें गिर भी गईं जिनके नीचे लोगों के दबे होने की आशंका है.

पुलिस का कहना है कि उन्होंने परिसर पर नियंत्रण कर लिया है.

अधिकारियों के अनुसार जवाबी कार्रवाई में तीन हमलावर भी मारे गए हैं.

'निशाने पर आईएसआई'

सरकारी टीवी के अनुसार सक्कर शहर में हमलावरों ने आईएसआई और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के कार्यालयों के पास चार विस्फोट किए.

धमाकों के बाद घटनास्थल से गोलीबारी की आवाजें भी सुनी गईं. सक्कर प्रांतीय राजधानी कराची से पांच सौ किलोमीटर दूर है.

अधिकारियों के अनुसार हमलावरों की संख्या दस तक थी और उन्होंने अति सुरक्षा वाले इस परिसर को निशाना बनाया.

आईएसआई के दफ्तरों पर हमला
इमेज कैप्शन, इन हमलों में तीस से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं

बीबीसी संवाददाता के अनुसार जिस जगह विस्फोट हुए उसी इलाके में आईएसआई के कार्यालय के अलावा जिले के कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और जजों के निवास मौजूद हैं.

सरकारी टीवी की रिपोर्ट में सक्कर के पुलिस डीआईजी जावेद ओढ़ों के हवाले से कहा गया है कि ऐसा लगता है कि इन धमाकों में आईएसआई के दफ्तर को निशाना बनाया गया है.

'नवाज पर दबाव'

किसी भी गुट ने अभी तक इस हमले की की जिम्मेदारी नहीं ली है.

पाकिस्तान में पिछले महीने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सत्ता संभालने के बाद से कई चरमपंथी हमले हुए हैं जिनके लिए अकसर <link type="page"><caption> पाकिस्तानी तालिबान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/10/121027_international_pakistan_taliban_isi_fma.shtml" platform="highweb"/></link> को जिम्मेदार ठहराया जाता है.

पर्यवेक्षकों का कहना है कि शरीफ पर ये बताने का दवाब बढ़ता जा रहा है कि वो कैसे चरमपंथी हिंसा पर नियंत्रण करेंगे. हालांकि उन्होंने इस बारे में कदम उठाने का वादा किया है.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>