जापान में यात्रियों ने ट्रेन को झुका दिया

जापान में यात्रियों ने ट्रेन को झुकाया
इमेज कैप्शन, ट्रेन से फिसलने के बावजूद महिला को गंभीर चोट नहीं आई है

जापान में कई यात्रियों ने एक ट्रेन को झुकाकर एक महिला को बचा लिया.

घटना टोक्यो की है, जहां एक महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई थी.

करीब 30 साल की ये महिला उत्तरी टोक्यो के मिनामी-उरावा स्टेशन पर सोमवार सुबह ट्रेन से उतरते वक्त फिसल गई थी.

स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों ने ट्रेन को झुकाने के लिए यात्रियों से मदद की गुहार लगाई ताकि महिला को बचाया जा सके.

यात्रियों ने ट्रेन को झुकाया और महिला को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की जगह से खींच लिया गया.

गंभीर चोट नहीं

महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

जापान के योमिउरी अख़बार के फोटोग्राफर ने ट्रेन को झुका रहे यात्रियों की तस्वीर खींची है.

योमिउरी अख़बार के मुताबिक ट्रेन को सस्पेंशन सिस्टम की वजह से झुकाया जा सका. अख़बार के मुताबिक ट्रेन सिर्फ आठ मिनट बाद रवाना कर दी गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक कर सकते हैं. आप हमें क्लिक करें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और क्लिक करें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)