बॉस्टन धमाका: अभियुक्तों की तस्वीर पत्रिका में

रोलिंग स्टोन
इमेज कैप्शन, कई लोग जोख़र सारनाएफ़ की तस्वीर को कवर पेज पर छापने की आलोचना कर रहे हैं.

रोलिंग स्टोन पत्रिका के आगामी कवर पेज पर <link type="page"><caption> बॉस्टन मैराथन बम धमाकों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130603_terror_watch_list_woolwich_london_vd.shtml" platform="highweb"/></link> के आरोपी <link type="page"><caption> ज़ोख़र सारनाएफ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/07/130711_tsarnaev_denies_charges_rns.shtml" platform="highweb"/></link> की तस्वीर छापने का खुलासा होने के अगले दिन उसकी कुछ और धुंधली तस्वीरें सबके सामने आ गई है.

पुलिस सार्जेंट शॉन मर्फी ने जौहर सारनाएफ़ की तस्वीर जारी की है, जो मैसाचुसेट्स के वाटरटाऊन में उसकी गिरफ्तारी के वक्त ली गई थी.

बॉस्टन मैगज़ीन को दी गई फोटो में उसके चेहरे पर स्नाइपर राइफल के लेज़र साइट से बने लाल निशान दिखाई दे रहे हैं.

अमेरिका के कई रिटेल चेन्स ने बुधवार को कहा था कि वो रोलिंग स्टोन के इस संस्करण को नहीं रखेंगे.

रोलिंग स्टोन का कवर छपने के बाद पुलिस फोटोग्राफर साजेंट मर्फी ने कथित तौर पर सारनाएफ़ की तस्वीरें जारी की है.

सार्जेंट मर्फी ने कहा, रोलिंग स्टोन पत्रिका के कवर के लिए नाटकीय ढ़ंग से पेश की गई तस्वीर के विपरीत ताजा तस्वीरें “वास्तविक बॉस्टन बॉम्बर” को दर्शाती है.

गोपनीयता का सवाल

उन्होंने एक बयान में कहा, “वास्तविक जीवन, वास्तविक परिवार के साथ ये असली लोग हैं.”

यह तस्वीर उस समय ली गई थी जब <link type="page"><caption> सारनाएफ़</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130517_boston_suspect_rns.shtml" platform="highweb"/></link> पुलिस के साथ गोलीबारी के बाद घायल हो गए थे और उन्हें एक नाव से पकड़ा गया.

राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है कि जारी की गई फोटो आधिकारिक नहीं है और उन्हें अन्य न्यूज मीडिया को नहीं दिया जाएगा.

इससे पहले रोलिंग स्टोन ने सारनाएफ़ को कवर पर छापने के फैसले का यह कहते हुए बचाव किया कि वह गंभीर और विचारशील रिपोर्टिंग के लिए प्रतिबद्ध है.

लेकिन मैसाचुसेट्स स्थित दो खुदरा श्रृंखलाओं रॉकलैंड और टेडेस्की फूड शॉप, राष्ट्रीय फार्मेसी श्रृंखलाओं सीवीएस और वालग्रीन ने कहा है कि वे इस संस्करण को नहीं बेचेंगी.

सोशल मीडिया नेटवर्क पर बड़ी संख्या में लोग यह कहते हुए अपने गुस्से को जाहिर कर रहे हैं कि पत्रिका का कवर पेज घटिया था.

बॉस्टन में 15 अप्रैल को मैराथन दौड़ के दौरान हुए दो घमाकों में तीन लोग मारे गए थे और 260 से अधिक धायल हुए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>