'आईफ़ोन से लगा करंट', चीनी महिला की मौत

चीन में एक 23 वर्षीय महिला के रिश्तेदारों का कहना है कि उनकी मौत अपने आईफ़ोन के इस्तेमाल के दौरान करंट लगने से हो गई.
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार ये मामला उत्तर पश्चिमी प्रांत शिनचियान का है.
मृत महिला मा आइलुन की बड़ी बहन ने चीन में ट्विटर की समकक्ष कही जाने वाली सिना वेइबो सोशल मीडिया वेबसाइट पर ये जानकारी दी.
इसके बाद से उनका ये बयान तमाम सोशल मीडिया <link type="page"><caption> वेबसाइटों </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130521_apple_tax_avoider_ra.shtml" platform="highweb"/></link>पर फैल गया.
उन्होंने लिखा, "अपने <link type="page"><caption> आईफ़ोन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/06/130605_apple_versus_samsung_patent_sy.shtml" platform="highweb"/></link> के चार्ज होते समय जब मा ने एक इनकमिंग कॉल का जवाब देना चाहा, तभी उन्हें करंट लगा और उनकी मौत हो गई".
मा की मौत के बाद उनकी बहन ने लिखा, "उम्मीद है कि ऐपल कंपनी हमें इस बात की सफ़ाई दे सकेगी. मुझे ये भी उम्मीद है कि आप सभी अपने मोबाइल फ़ोन के चार्ज होते समय उसके इस्तेमाल से बचेंगे."
खेद
शिन्हुआ <link type="page"><caption> एजेंसी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/02/130223_apple_watch_ia.shtml" platform="highweb"/></link> की रिपोर्ट के अनुसार मा आइलुन के पिता मा गुआन्शुइ ने इस बात की पुष्टि करते हुए ये भी बताया है कि उनकी पुत्री के शरीर पर करंट लगने के निशान भी मिले.
इस बीच आईफ़ोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने इस दुर्घटना के बाद एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने 'खेद व्यक्त’ करने के साथ साथ आहत परिवार के प्रति 'शोक' भी प्रकट किया.
बयान में कहा गया, "ऐपल मामले की व्यापक जांच करेगी और जांचकर्ताओं को पूरा सहयोग भी प्रदान करेगी."
ख़बरों के मुताबिक स्थानीय प्रशासन ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि मा की मौत करंट लगने से ही हुई लेकिन अभी ये प्रमाणित नहीं किया जा सका है कि दुर्घटना के कारणों में उनका फ़ोन भी शामिल था.
मा आइलुन चाइना सदर्न एयरलाइन्स में एयर होस्टेस रह चुकीं थी और उन्होंने हाल ही में अपनी नौकरी से इस्तीफ़ा दिया था.
<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindihttp://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>












