महारानी की पेंटिंग ख़राब करने वाला गिरफ़्तार

लंदन के वेस्टमिंस्टर एबी में <link type="page"><caption> इंग्लैंड की महारानी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/06/120603_britain_elizabeth_pageant_tb.shtml" platform="highweb"/></link> की एक पेंटिंग को ख़राब करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर उसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है.
दक्षिणी यॉर्कशायर के डॉनकास्टर निवासी 41 वर्षीय टिम हैरिस को शुक्रवार को वेस्टमिंस्टर शहर की अदालत में पेश किया जाएगा.
पेशे से इलेक्ट्रीशियन टिम पर 5000 पाउंड (4,54,862 रुपये) के आपराधिक नुक्सान का मामला दर्ज किया गया है.
राल्फ़ हीमन्स द्वारा कैनवस पर बनाई गई ऑयल पेंटिंग को मई में चैप्टर हाउस में सार्वजनिक दर्शन के लिए रखा गया था. गुरूवार को इसे स्प्रे पेंट से ख़राब कर दिया गया था.
हटाई गई पेंटिंग
गुरूवार को सुरक्षाकर्मियों ने एक आदमी को पकड़ने के बाद पुलिस को बुलाया था.
ऑस्ट्रेलियाई मूल के कलाकार राल्फ़ हीमेन्स को पिछले साल मार्च में बकिंघम पैलेस में महारानी से मुलाकात का मौका दिया गया था.
इस पेंटिंग को पिछले साल महारानी की <link type="page"><caption> डायमंड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/06/120601_queen_diamond_jubilee_adg.shtml" platform="highweb"/></link><link type="page"><caption> जुबली</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/06/120605_jubilee_end_ak.shtml" platform="highweb"/></link> समारोह के समय पूरा किया गया था. इसमें महारानी राजकीय पोशाक में दिख रही हैं.
इस वारदात से नौ दिन पहले ही शाही परिवार और भूपतियों ने महारानी के राज्याभिषेक की 60वीं वर्षगांठ पर ऐबी में एक सर्विस में भाग लिया था.
इस ऑयल पेंटिंग का नाम था. द कॉर्नेशन थिएटर, वेस्टमिंस्टर एबी: अ पोट्रेट ऑफ़ हर मैजिस्टी क्वीन एलिज़ाबेथ II.
नौ गुणा 11 फीट की इस पेंटिंग में महारानी वेस्टमिंस्टर एबी के सैकरेरियम जिसे कोरोनेशन थिएटर भी कहती हैं, में खड़ी हैं.
इस पेंटिंग को पहली बार कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की नेशल पोट्रेट गैलरी में दिखाया गया था और उसके बाद लंदन लाया गया.
हादसे के बाद इस पेंटिंग को उस स्थान से हटा लिया गया है.
हीमेन्स के प्रवक्ता का कहना है कि वह उस घटना के बारे में जानते हैं लेकिन उन्होंने इस बारे में और कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












