इतिहास के सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति की मौत

जिरोमोन किमुरा 116 साल तक जीने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति थे.
इमेज कैप्शन, जिरोमोन किमुरा 116 साल तक जीने वाले इतिहास के पहले व्यक्ति थे.

जापानी अधिकारियों के अनुसार दुनिया के सबसे उम्रदराज़ और ज्ञात इतिहास में सबसे अधिक उम्र तक जीने वाले व्यक्ति जिरोमोन किमुरा का 116 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया है.

जापान सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जिरोमोन किमुरा की बुधवार को क्योटो के एक अस्पताल में प्राकृतिक कारणों से मृत्यु हो गई.

गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड ने पिछले साल दिसम्बर में किमुरा की पहचान अब तक सबसे अधिक उम्र तक जीने वाले व्यक्ति के रूप में की थी.

जिरोमोन किमुरा के परिवार में सात बच्चे, 14 नाती-पोते, और 25 परनाती-परपोते और उनके 13 बच्चे शामिल हैं.

किमुरा का जन्म 19 अप्रैल, 1897 में हुआ था. विश्वप्रसिद्ध महिला विमानचालक एमिलिया एयरहार्ट का जन्म भी इसी साल हुआ था.

किमुरा सेवानिवृत्त होने की उम्र तक स्थानीय डाकघर में कार्य करते रहे थे. कहा जाता है कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी किमुरा नब्बे वर्ष की उम्र तक खेती में अपने बेटे की मदद करते रहे थे.

दिसम्बर, 2012 में उस समय दुनिया के <link type="page"><caption> सबसे उम्रदराज व्यक्ति</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/04/110415_oldestman_dies_ss.shtml" platform="highweb"/></link> की मृत्यु के बाद किमुरा दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए थे.

लम्बे जीवन का राज़ हल्का आहार

किमुरा को 19वीं सदी में जन्मा आखिरी व्यक्ति माना जाता था.
इमेज कैप्शन, किमुरा को 19वीं सदी में जन्मा आखिरी व्यक्ति माना जाता था.

दिसम्बर में दिए गए एक साक्षात्कार में किमुरा के भतीजे तामतोत्सु मियाके ने कहा था, ''किमुरा में जिंदा रहने की अदभुत इच्छाशक्ति थी. स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने में उन्हें पूरा विश्वास था.''

अपने 115वें जन्मदिन पर दिए गए साक्षात्कार में किमुरा ने बताया था कि उन्हें नहीं पता कि वो इतना लम्बा कैसे जी सके.

''हो सकता है कि ये मेरे सिर पर चमकने वाले सूरज की कृपा हो. मैं हमेशा आकाश में देखते रहने वाला आदमी हूँ.

ब्लूमबर्ग न्यूज़ के पत्रकार कनाको मात्सुयामा पिछले साल किमुरा से उनके घर में मिले थे.

मात्सुयामा ने बीबीसी से कहा कि ''उन्होंने बताया कि उनके लम्बे जीवन का राज हल्का आहार है''

किमुरा की देखभाल करने वाली उनकी पौत्रवधु आइको का कहना है कि अपनी सकारात्मक जीवन दृष्टि के कारण वो इतनी लम्बी उम्र जी सके.

रिपोर्ट के अनुसार किमुरा की मृत्यु के बाद ओसाका निवासी <link type="page"><caption> 115 वर्षीय</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2011/10/111015_oldwoman_genome_vd.shtml" platform="highweb"/></link> जापानी महिला मिसाको ओकावा दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति बन जाएंगी.

ओकावा को पहले ही दुनिया की <link type="page"><caption> सबसे उम्रदराज जीवित महिला</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130515_women_man_long_life_vr.shtml" platform="highweb"/></link> माना जाता है.

<italic>(बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक कीजिए</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. ताज़ा अपडेट्स के लिए आप हम से <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर जुड़ सकते हैं)</italic>