चरमपंथियों का पता बताओ, इनाम पाओ

ने उत्तर और पश्चिम अफ्रीका में सक्रिय इस्लामी चरमपंथियों के बारे में सूचना देने वालों के लिए पहली बार इनाम की घोषणा की है.
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चरमपंथी संगठन <link type="page"><caption> बोको हराम</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/06/120621_boko_haram_america_rn.shtml" platform="highweb"/></link> के नेता अबू बकर शेकाउ के बारे में सूचना देने वाले के लिए सबसे अधिक 70 लाख डॉलर का इनाम रखा गया है.
इसके अलावा पश्चिम एशिया में सक्रिय अल कायदा की शाखा एक्यूआईएम तथा मूवमेंट फॉर यूनिटी एंड जिहाद इन वेस्ट एशिया (मुजाओ) के शीर्ष सदस्यों पर भी इनाम रखा गया है.
साइंड इन ब्लड बटालियन के नेता मोख्तार बेल मोख्तार की सूचना देने वाले को 50 लाख डॉलर तक का इनाम मिलेगा. इस संगठन दक्षिण पूर्व अल्जीरिया में एक गैस संयंत्र में जनवरी में हुए हमले के लिए जिम्मेदार माना जाता है.
इस हमले में तीन अमरीकी नागरिकों सहित कुल 37 बंधक मारे गए थे.
इसी तरह एक्यूआईएम के एक सीनियर कमांडर याहया अबू अल हम्माम पर भी 50 लाख डॉलर का इनाम रखा गया है. अमरीकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक उन्होंने उत्तर और पश्चिम अफ्रीका में हमलों और अपहरण की योजना बनाई थी.
हमले
मंत्रालय ने साथ ही कहा कि एक्यूआईएम के मलिक अबोउ अब्देलकरीम और मुजाओ के प्रवक्ता ओमर ओल्द हमाहा के बारे में जानकारी देने वाले को 30 लाख डॉलर मिलेंगे.
अमरीकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि ओमर ओल्द हमाहा ने फिरौती के लिए विदेशी नागरिकों का अपहरण करने में अहम भूमिका निभाई थी. साल 2008 में नाइजर में कनाडा के एक राजनयिक के अपहरण में भी उनका हाथ था.
बोको हरम ने उत्तरी <link type="page"><caption> नाइजीरिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/06/120624_nigeria_prison_rn.shtml" platform="highweb"/></link> में कई घातक हमलों के अंजाम दिया है. इन हमलों में 2009 से अब तक करीब 2000 लोग मारे गए हैं.
माना जा रहा है कि बोको हराम के एक्यूआईएम सहित अन्य कई देशों के चरमपंथी संगठनों के साथ सांठगांठ है.
(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए <link type="page"><caption> हमारे फेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












