ग़द्दाफ़ी की संपत्ति की दक्षिण अफ़्रीक़ा में जांच

दक्षिण अफ़्रीक़ा के अधिकारी उन दावों की जांच कर रहे हैं जिनमें कहा गया है कि पूर्व लीबियाई नेता <link type="page"><caption> मोउम्मर ग़द्दाफ़ी </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/05/120507_libya_gaddafi_gallery_va.shtml" platform="highweb"/></link>और <itemMeta>hindi/international/2012/10/121019_international_others_gaddafi_family_ar</itemMeta> ने एक अरब डॉलर की संपत्ति यहां छिपा कर रखी हुई थी.
ऐसी रिपोर्टें है कि लीबिया की मौजूदा सरकार ने दक्षिण अफ़्रीक़ा में रखे हीरा, सोना और नक़दी की वापसी के लिए मदद मांगी है.
लीबिया के जांचकर्ताओं के हवाले से दी गई रिपोर्टों के अनुसार दक्षिण अफ़्रीक़ा में ग़द्दाफ़ी की ये संपत्ति चार बैंको और सुरक्षा कंपनियों में जमा की गई थी.
कुछ लोग ये भी अनुमान लगाते हैं कि ग़द्दाफ़ी की कुल विदेशी संपति 80 अरब डॉलर तक हो सकती है.
संपति

लीबिया में साल 2011 में हुए विद्रोह के बाद उस समय पकड़कर मार दिए गए थे जब वे अपने गृहनगर सिर्ते से भागने की कोशिश कर रहे थे.
लीबिया के लोगों का मानना है कि ग़द्दाफ़ी या उनके परिवार की जो भी संपत्ति है वो सरकारी संपत्ति है और उसे वापस लौटा दिया जाना चाहिए.
दक्षिण अफ़्रीक़ा के वित्त मंत्री परवीन गॉर्धन के प्रवक्ता के हवाले से देश के संडे टाइम्स अख़बार में छपी एक ख़बर के अनुसार, ''लीबियाई सरकार के प्रतिनिधि होने का दावा करने वाले एक गुट ने दक्षिण अफ़्रीक़ा के वित्त मंत्रालय से संपर्क किया है. हम उनके उन दावों की जांच कर रहे हैं जिनमें ये कहा गया है कि ग़द्दाफ़ी की संपत्ति दक्षिण अफ़्रीक़ा में है.''
इस बारे में दक्षिण अफ़्रीक़ा स्थित लीबियाई दूतावास के अधिकारी सालेह मरघनी का कहना था, ''अफ़्रीक़ा में ग़द्दाफ़ी की संपत्ति का पता लगाने और उसे हासिल करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है और ये लीबिया की जनता के लिए किया गया है.''
इस अख़बार ने लीबिया के न्याय और वित्त मंत्रियों के दक्षिण अफ़्रीक़ा में अपने समकक्षों को लिखे गए पत्रों के सार छापे है जिसमें ग़द्दाफ़ी की संपत्ति का पता लगाने के लिए मदद मांगी गई है. ये संपत्ति अवैध रुप से हासिल की गई होगी जिसे दक्षिण अफ़्रीक़ा में जमा या फिर छिपाई गई होगी.
अख़बार के अनुसार लीबिया के जांचकर्ताओं ने गॉर्धन और राष्ट्रपति जैकब ज़ुमा से भी मुलाका़त कर इस संपत्ति का पता लगाने और उसकी वापसी के बारे में विचार विमर्श किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक कर </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर क्लिक करें फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












