जब नाली के पाइप में फँस गई नवजात बच्ची

चीन के शेजिआंग प्रांत के जिन्हुआ शहर में नाली के पाइप में फँस गई नवजात बच्ची को बचा लिया गया है.
शनिवार को हुए इस हादसे का पता उस वक्त चला जब एक अपार्टमेंट के निवासियों ने एक नवजात बच्ची की आवाज सीवेज पाइप से आती हुई सुनी.
लोगों ने राहतकर्मियों को बुलाया. हालांकि राहतकर्मियों ने शुरुआत में ये कोशिश की कि बच्ची को पाइप से बाहर किसी तरह निकाल लिया जाए लेकिन वे कामयाब न हो पाए.
बाद में इसके बदले पाइप के उस हिस्से को ही काट लिया गया. राहतकर्मी पाइप को अस्पताल लेते गए जहाँ डॉक्टरों ने सफलता पूर्वक उस नवजात बच्ची को पाइप से अलग कर लिया.
चाइना डेली अखबार के मुताबिक बच्ची अभी कुछ दिनों पहले ही जन्मी लगती थी.
परिवार नियोजन की नीति

घटना से संबंधित जारी वीडियो में राहतकर्मियों को अपना काम करते हुए दिखाया गया है.
खबरों के मुताबिक बच्ची की हालत पहले से बेहतर है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बच्ची को उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है.
बीबीसी के मार्टिन पेशेंस ने बताया कि बच्ची को लेकर पुलिस ने शुरुआत में कत्ल की कोशिश का मामला दर्ज किया था. लेकिन अब पुलिस का कहना है कि साक्ष्य इस ओर इशारा नहीं करते.
इस घटना को लेकर ट्विटर के चीनी संस्करण वीबो पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है.
चीन में परिवार नियोजन को लेकर कड़े कायदे कानून है और एक बच्चे की नीति वहाँ तीन दशकों से भी ज्यादा समय से लागू है.
जबकि पारंपरिक तौर पर बेटियों की जगह बेटों को ज्यादा तरजीह दी जाती हो और वित्तीय व सामाजिक मुद्दों का किसी दंपति पर असर पड़ता है.
बगैर शादी के पैदा हुए बच्चों को भी कई बार छोड़ दिया जाचा है. चीन में एक से एक बच्चे के नियम को तोड़ने पर आर्थिक दंड का भी प्रावधान है.
<bold>(<link type="page"><caption> बीबीसी हिन्दी</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी कर सकते हैं.)</bold>












