भारत-जापान के रिश्तों में चीनी पेंच

    • Author, प्रोफेसर मुकेश विलियम्स
    • पदनाम, लेखक

मनमोहन सिंह और शिंजो आबे पहले भी मिल चुके हैं. शिंजो की आबेनॉमिक्स की जापान के आर्थिक सुधारों की दिशा में एक बड़ी ही महत्वपूर्ण नीति है.

इसके तीन मुद्दे हैं. एक है मौद्रिक नीति और दूसरा राजकोषीय नीति और तीसरा है विकास की रणनीति.

पहली नीति के तहत वे चाहते हैं कि लोग खर्च करें. मन को बदलें ताकि खर्च करने का मन करे. चाहे आपके पास पैसे हो या न हों.

लेकिन अगर खर्च होगा तो इकॉनॉमी बढ़िया होती जाएगी और लोग चीजें खरीदेंगे तो इससे तरक्की आएगी.

दूसरी चीज ये कि महिलाओं को नौकरियां देना चाहते हैं ताकि वे महत्वपूर्ण हो सकें.

असैनिक परमाणु तकनीक

शिंजो आबे को भारत समर्थक नेता माना जाता है.
इमेज कैप्शन, शिंजो आबे को भारत समर्थक नेता माना जाता है.

मनमोहन सिंह के दो मुद्दे हैं. एक तो ये कि जापानी लोग भारत के बुनियादी ढांचे में निवेश करें.

और मेरा ख्याल है कि ये जरूर हासिल होगा क्योंकि इसको लेकर भारत और जापान के विचार मिलते जुलते हैं.

दरअसल समस्या खड़ी होती है भारत के असैनिक परमाणु प्रौद्योगिकी कार्यक्रम में जापान के निवेश को लेकर.

मनमोहन सिंह चाहते हैं कि जापानी कंपनियां इसमें निवेश करें. लेकिन इसमें थोड़ी मुश्किल आएगी.

चीन के संदर्भों में देखा जाए तो भारत जापान को लेकर थोड़ा सुस्त रहा है लेकिन अब हालात बदल रहे हैं.

जापान को लेकर भारत का रवैया बदला है.

उसकी कई वजह हैं. सबसे बड़ी वजह तो ये है कि चीन काफी तेजी से बढ़ रहा है और वह तेजी से चारो तरफ खुद को बढ़ाना चाहता है.

भारत का रवैया

जापान के साथ चीन के कई मुद्दे हैं. जमीन का मुद्दा है, समुद्र का मुद्दा है. इस वजह से जापान चीन में निवेश करने में थोड़ा हिचक रहा है.

यह इसके बावजूद है कि जापान का सबसे ज्यादा कारोबार चीन के साथ ही है. लेकिन ये बदलाव जो हो रहा है कि वह शिंजो आबे की वजह से हो रहा है.

भारत जापान के संबंधों में चीन भी एक महत्वपूर्ण देश है.
इमेज कैप्शन, भारत जापान के संबंधों में चीन भी एक महत्वपूर्ण देश है.

और दूसरी वजह यह है कि जापान को लगता है कि भारत में वह काफी कुछ हासिल कर सकता है.

शिंजो आबे को भारत समर्थक माना जाता है. अपने पहले कार्यकाल में वे भारत का दौरा कर चुके हैं.

मेरा ख्याल है कि भारत-चीन और चीन-जापान के रिश्तों में जो समस्या आ रही है, इस बात ने भारत और जापान को एक दूसरे के करीब लाया है.

भारत-जापान-चीन

मनमोहन सिंह की नीति की सबसे बड़ी बात है कि भारत जापान को अपना साझीदार समझता है और इस साझीदारी में चीन दुश्मन नहीं है.

यह रणनीति चलती रहेगी. जिस तरीके से प्रधानमंत्री आगे बढ़ रहे हैं उससे लगता है कि एक तरफ चीन और भारत का समझौता होगा और दूसरी तरफ भारत और जापान के बीच एक अच्छा संगठन बनेगा.

अगर ये हो सका तो दो पक्षों के लिए जीत वाली स्थिति कही जा सकती है. यह भारत और जापान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

रेहान फज़ल

<bold>(<link type="page"><caption> बीबीसी हिन्दी</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप </bold><bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर <link type="page"><caption> फ़ॉलो</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी कर सकते हैं.)</bold>