अमरीका में पुल ढहा, कई लोग पानी में गिरे

अमरीका के वाशिंगटन राज्य में स्कागिट नदी पर बना एक पुल ढह गया है.
स्थानीय समय के मुताबिक शाम के करीब सात बजे अंतरराज्यीय राजमार्ग 5 पर बना पुल का एक हिस्सा ढह गया, जिसके चलते कई वाहन और लोग पानी में जा गिरे.
अधिकारियों ने बताया है कि तीन लोगों को बचाया गया है और किसी की भी मौत नहीं हुई है.
राज्य के मुख्य शहर सिएटल और कनाडाई शहर वैंकूवर के बीचो-बीच स्थित माउंट वोर्नेन के करीब यह चार लेन का पुल स्थित है.
खबर लिखे जाने तक पुल के ढहने का कारण पता नहीं चल सका था.
घटना की तस्वीरों से पता चलता है कि पुल का एक हिस्सा और कई कार आंशिक रूप से डूब गये हैं. पुल के ढहने के तुरंत बाद ली गई एक तस्वीर में एक व्यक्ति कार की छत पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है.
बचाव अभियान तत्काल शुरू कर दिया गया और बचाव नौकाएँ नदी में लोगों की तलाश करने लगीं.
स्कागिट वैली हेराल्ड ने एक ड्राइवर के हवाले से बताया है कि जैसे ही वह पुल से गुजरा, उसने कंपन महसूस किया और उन्होंने पीछे देखने वाले शीशे से देखा कि पुल का एक हिस्सा था ही नहीं.
हेलीकॉप्टर के फुटेज दर्शाते हैं कि बचाव नौकाएँ तुरंत मौके पर पहुँच गईं और कई ऐंबुलेंस नदी के किनारे खड़ी थीं. अंधेरा होते ही रोशनी का इंतजाम किया गया.
एक बचाव नौका दुर्घटना स्थल से लौटी, जिसमें एक व्यक्ति स्ट्रेचर द्वारा लाया गया.
इस घटना से नदी के दोनों तरफ यातायात बाधित हो गया और घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये.












