काबुल में बड़ा धमाका और गोलीबारी

की राजधानी काबुल में एक बड़ा धमाका हुआ है. धमाके के बाद वहाँ गोलीबारी की आवाज़ें भी सुनी गई हैं.

अभी हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन शहर के कुछ हिस्सों की घेराबंदी कर दी गई है.

अफगान चैनल वन ने पुलिस के हवाले से कहा है कि कुछ हमलावर एपीपीएफ (अफगान पब्लिक प्रोटेक्सन फोर्स) की इमारत के अंदर घुस गए थे.

हमले में अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन का गेस्ट हाउस भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके दो कर्मचारी घायल हुए हैं. तालिबान के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि गेस्ट हाउस उनके निशाने पर था.

चैनल वन के मुताबिक कुछ हमलावरों एपीपीएफ में पोजीशन लिए हुए थे जबकि एक आत्मघाती हमलावर उसके अंदर घुसा.

धमाका

काबुल से आ रही रिपोर्टों के मुताबिक़ धमाका काफी जोरदार था. उसकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.

काबुल के पुलिस प्रमुख जनरल अयूब सलांगी ने बताया, "हम एक सुनियोजित हमले से निपट रहे हैं. अफगान सेना उनसे निपट लेगी."

इलाक़े के दुकानदारों का कहना है कि धमाके के कारण इमारतों के शीशे टूट गए.

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया है कि दो धमाके हुए हैं और दूसरा धमाका पहले धमाके से शक्तिशाली था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>