'एक विद्रोही, जो मृत सैनिक का दिल खा गया..'

एक वीडियो सामने आया है जिसमें संभवतः एक सीरियाई विद्रोही को एक मृत सैनिक का हृदय खाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो की व्यापक निंदा हो रही है.
मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने इस विद्रोही की पहचान अबु सक्कर के तौर पर की है जो होम्स शहर में एक विद्रोही गुट के नेता हैं.
संगठन ने अबु सक्कर के इस कथित कदम को युद्ध अपराध कहा है. <link type="page"><caption> सीरिया के विपक्ष</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130503_syria_rebels_arms_vk.shtml" platform="highweb"/></link> ने कहा है कि वो अबु सक्कर के खिलाफ मुकदमा चलाएगा.
इस वीडियो में उन्हें हृदय को काटते हुए दिखाया गया है, हालांकि वीडियो की स्वतंत्र रूप से प्रमाणिकता साबित नहीं हो पाई है.
'युद्ध अपराध पर माफी नहीं'
इस वीडियो में सीरियाई <link type="page"><caption> राष्ट्रपति बशर अल असद</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/02/130203_syria_israel_va.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए अपशब्द भी कहे गए हैं.
ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि अबु सक्कर इंडिपेंडेंट ओमर अल-फरूक ब्रिगेड गुट के नेता हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ह्यूमन राइट्स वॉच के पीटर बकाएर्ट के हवाले से कहा है, “दुश्मनों के शव को विकृत करना युद्ध अपराध है. लेकिन इससे भी गंभीर मुद्दा ये है कि सांप्रदायिक हिंसा और बयानबाजी में लगातार वृद्धि हो रही है.”
ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि संघर्ष में शामिल दोनों ही पक्षों को ये पता होना चाहिए कि युद्ध अपराधों के लिए उन्हें कोई माफी नहीं मिल सकती है और उन्हें कानून के कठघरे का सामना करना होगा.
मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि अबु सक्कर के पहले भी कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें वो लेबनान के शिया इलाकों में रॉकेट दागते हुए और सीरियाई सरकार की तरफ से लड़ते हुए मारे गए लेबनानी <link type="page"><caption> हिज्बुल्लाह संगठन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130501_hezbollah_syria_dp.shtml" platform="highweb"/></link> के गुरिल्लाओं के साथ फोटो खिंचाते देखे गए.
सीरिया में संघर्ष

बेरुत में बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर के अनुसार रविवार को इंटरनेट पर जारी होने वाला ताजा वीडियो <link type="page"><caption> सीरियाई संघर्ष</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/11/121111_international_others_syria_life_vd.shtml" platform="highweb"/></link> के सबसे जघन्य मामलों से में से एक है.
सीरिया पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से गृह युद्ध से जूझ रहा है. सीरियाई विद्रोही राष्ट्रपति बशर अल असद को हटाने के लिए सशस्त्र संघर्ष कर रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2011 में राष्ट्रपति असद के खिलाफ विद्रोह शुरू होने के बाद से वहां अब तक 70 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
वहीं ब्रिटेन स्थित संगठन सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स मरने वालों की संख्या 80 हजार से ज्यादा बताता है.
(बीबीसी हिन्दी के <bold><link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link></bold> के लिए क्लिक करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












