बैंगलोर सबसे आगे, चेन्नई की जीत

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर
इमेज कैप्शन, अपने मैदान पर बैंगलोर की पांचवीं जीत

आईपीएल में शनिवार के मुकाबलों में जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर अंक तालिका में पहला स्थान कब्जाया, वहीं ईडन गार्डंस पर मेहमान टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से मात दी.

बैंगलोर की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और राजस्थान की टीम को 19.4 ओवरों में 117 रन पर समेट दिया.

118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोई हड़बड़ी दिखाए बिना जीत दर्ज कर दो अंक हासिल कर लिए और आईपीएल की अंकतालिका में सनराइजर्स हैदराबाद से पहला स्थान झटक लिया.

ये रॉयल चैलेंजर्स के लिए अपने मैदान पर लगातार पांचवीं जीत है. शनिवार को भी उनकी गेंदबाजी अच्छी रही. विनय कुमार और आरपी सिंह को 3-3 विकेट मिले.

हालांकि विराट कोहली और एबी डि विलियर्स कुछ खास नहीं कर सके लेकिन लक्ष्य इतना मुश्किल नहीं था कि रॉयल चैलेंजर्स को चुनौती दी जा सके. बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा 49 रन क्रिस गेल ने बनाए.

धुआंधार जडेजा

इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर 120 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम उस वक्त मुश्किलों में दिखी जब वो 17वें ओवर में छह विकेट खो कर 89 रन के स्कोर पर थी.

लेकिन इसके बाद रवींद्र जडेजा ने 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 36 रन बना कर जीत की राह को आसान कर दिया.

माइक हसी
इमेज कैप्शन, हसी की अहम पारी

जडेजा के अलावा माइक हसी ने 51 गेंदों पर 40 रन की अहम पारी खेली. हालांकि दूसरे छोर से विकेटों के गिरने का सिलसिला भी जारी रहा.

आखिरी तीन ओवरों में चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 27 रनों की जरूरत थी. तभी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18वें ओवर में अपने तुरुप के पत्ते सुनील नरैन को उतारा. लेकिन जडेजा ने उनकी गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए.

हालांकि जडेजा को उस वक्त जीवनदान भी मिला जब स्क्वेयर लेग बाउंड्री पर इरफान पठान से उनका कैच छूट गया.

19वें ओवर में जडेजा ने कैलिस की तीन गेंदों पर चौके जड़े और आखिरी ओवर तक पहुंचते पहुंचते टीम को सिर्फ दो रन की जरूरत रह गई थी. जड़ेजा ने आखिरी ओवर में पठान की पहली गेंद पर छक्का जड़ा और जीत को अपने पाले में किया.