पाकिस्तान में 34 लोगों की मौत

पाकिस्तान ने ईरान की सीमा से लगे भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य के लिए सेना को भेजा है जहां अब तक कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है.
पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत भूकंप से प्रभावित हुआ था.
हालांकि ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार सिर्फ 27 लोग घायल हुए हैं और चूंकि भूकंप ज़मीन के बहुत नीचे आया था इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.
हालांकि 7.8 की तीव्रता वाले इस भूकंप के झटके दिल्ली और भारत के कई और इलाक़ों में भी महसूस किए गए.
ईरान की समाचार एजेंसी इस्ना ने ईरान के प्रमुख संकट अधिकारी मुर्तजा अकबरपुर के हवाले से कहा है कि भूकंप का केंद्र सिस्तान बलूचिस्तान प्रांत में मरुस्थल में था जहां बहुत अधिक आबादी नहीं है.
हालांकि पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मशकेल ज़िले से कई लोगों के मरने की ख़बर है.
अधिकारियों के अनुसार कई घर गिर गए हैं और राहत कार्य के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों को भेजा गया है.
समाचार एजेंसी एएफपी ने एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘ कम से कम 34 लोग मारे गए हैं और 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं मशकेल में.’’
भूकंप के बाद इलाक़े में कई और झटके भी महसूस किए गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान कि मून ने बयान जारी कर कहा है कि संगठन सहायता के लिए तैयार है अगर पाकिस्तान को मदद चाहिए.
अमरीका ने भी पाकिस्तान को मदद की पेशकश की है.












