मिसाइल परीक्षण पर उत्तर कोरिया को चेतावनी

किम जोंग सुन को समझना चाहिए कि संघर्ष के नतीजे क्या होंगेः जॉन केरी
इमेज कैप्शन, किम जोंग सुन को समझना चाहिए कि संघर्ष के नतीजे क्या होंगेः जॉन केरी

अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि उत्तर कोरिया की तरफ से संभावित मिसाइल परीक्षण “भड़काऊ कार्रवाई” और “बड़ी गलती” होगी.

उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी बंदरगाह पर दो मिसाइल लगाए हैं और दक्षिण कोरिया पूरी एहतियात बरत रहा है.

सोल में केरी ने दोहराया कि अमरीका अपनी और अपने गठबंधन सहयोगियों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

हालांकि, उन्होंने उस रिपोर्ट पर बहुत कुछ नहीं कहा, जिसमें उत्तर कोरिया के पास परमाणु हथियार होने की संभावना जताई गई है.

केरी ने कहा कि यह संभावना कम ही है कि उत्तर कोरिया के पास “काम करने लायक” उपकरण है.

डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी (डीआईए) की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि संभावना है कि उत्तर कोरिया ने मिसाइल पर परमाणु हथियार लगाने लायक तकनीक विकसित कर ली है.

मिसाइल नहीं, खाना दो

उत्तर कोरिया की यही मिसाइल है झगड़े की जड़
इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया की यही मिसाइल है झगड़े की जड़

उत्तर कोरिया में 15 अप्रैल को संस्थापक शासक किम इल सुंग का जन्मदिन मनाया जाएगा. इस दिन मिसाइल का परीक्षण हो सकता है.

इसने अपने दो मुसुदन बैलिस्टिक मिसाइल को उत्तरी तट की ओर रवाना कर दिया है. इनकी मारक क्षमता के अनुमान अलग-अलग हैं. हालांकि, कुछ विशेषज्ञ इसे 4,000 किलोमीटर तक मार करने लायक बताते हैं.

अगर यह सच है, तो इससे गुआम स्थित अमरीकी अड्डा भी इसकी जद में आ जाएगा. हालांकि, मुसुदन मिसाइल का पहले परीक्षण होने पर संदेह है.

दक्षिण कोरियाई विदेशमंत्री के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में केरी ने कहा, “अगर किम जोंग उन परीक्षण करने की सोचते हैं, तो वह पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मत की जान-बूझकर उपेक्षा करेंगे.”

अमरीकी विदेशमंत्री ने कहा कि यह भड़काऊ और अवांछित कार्रवाई होगी, जिससे लोगों का गुस्सा भड़क सकता है.

केरी ने कहा, “इससे किम जोंग उत्तर कोरिया के लोगों को और भी अधिक अलग-थलग कर देंगे, जहां के लोगों को मिसाइल लांच से अधिक खानपान की चिंता है”.

इरादा

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे के साथ बातचीत को केरी ने रचनात्मक बताया. उन्होंने कहा कि ग्वेन ने कोरियाई क्षेत्र को परमाणु हथियारों से मुक्त रखने का मजबूत इरादा जताया है.

अमरीकी विदेश मंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा, “हम ठोस इरादों के साथ काम करने को तैयार हैं. हमारा भरोसा है कि उत्तर और दक्षिण के बीच रिश्ते सुधर सकते हैं और ऐसा बहुत जल्द हो सकता है. दुनिया एक बेहतर जगह बन सकती है, अगर उत्तर कोरिया के नेता, सही फैसले ले सकें.”

शनिवार को अमरीकी विदेश मंत्री चीन की यात्रा पर होंगे. उन्होंने कहा कि वह चीनी नेताओं से भी उत्तर कोरिया पर उनके प्रभाव का इस्तेमाल करने की अपील करेंगे. केरी ने कहा कि यह सबको पता है कि दुनिया में उत्तर कोरिया से चीन जैसा करीबी और प्रभावशाली संबंध किसी दूसरे देश का नहीं है.

गुरुवार को चीन ने उत्तर कोरिया की सीमा से लगे एक शहर में आपातकालीन स्थितियों का अभ्यास किया.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक आधे घंटे का यह अभ्यास दरअसल आपदा-प्रबंधन और राहत कार्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए था.

उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र के हालिया प्रतिबंधों के बाद एक बार फिर से कड़े बयान देने शुरू कर दिए हैं.

फरवरी में इसके तीसरे परमाणु परीक्षण के बाद ये प्रतिबंध लगाए गए थे.

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ आपातकालीन सैन्य हॉटलाइन बंद कर दिया है. उसने दूसरे देशों से अपने राजनयिक कर्मचारी भी सुरक्षा की गारंटी न होने के आधार पर वापस बुला लेने को कहा है.