गर्भनिरोधक खरीद सकेंगी हर उम्र की लड़कियां

अमरीका की एक संघीय अदालत ने सरकार को आदेश दिया है कि वो 30 दिन के भीतर सभी उम्र की लड़कियों के लिए दुकानों पर मॉर्निंग आफ्टर पिल या <link type="page"><caption> गर्भनिरोधक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/11/121110_menstrual_asthma_vk.shtml" platform="highweb"/></link> गोलियां उपलब्ध कराए. मॉर्निंग आफ्टर पिल वो गोलियाँ हैं जिन्हें यौन संबंध बनाने के बाद लिया जा सकता है ताकि गर्भ न ठहरे.
न्यायाधीश एडवर्ड कोरमैन ने फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के उस फ़ैसले को ‘मनमाना, सनकी और बेतुका’ बताया जिसके तहत गर्भनिरोधक गोलियां खरीदने की उम्र 17 साल कर दी गई थी.
अब 16 साल और इससे कम उम्र की <link type="page"><caption> लड़कियों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/07/120711_contrceptive_bill_gates_foundation_adg.shtml" platform="highweb"/></link> को गर्भनिरोधक गोलियां ख़रीदने के लिए डॉक्टर के पर्चे की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
गर्भनिरोधक गोलियां सेक्स के 72 घंटे के भीतर लेने पर प्रभावकारी रहती हैं. लेकिन इसे जितना जल्दी लिया जाए उतना असर ज़्यादा होता है. कुछ महिलाओं में इसके सेवन से मिचली और दस्त जैसे दुष्प्रभावों से गुजरना पड़ सकता है.
'महिलाओं की जीत'
सेंटर फ़ॉर रिप्रोडक्टिव राइट्स ग्रुप ने अदालत के फ़ैसले को महिलाओं की जीत बताया है.
संस्था ने कहा कि इस बात का कोई <link type="page"><caption> वैज्ञानिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/06/120627_teen_pregnancy_va.shtml" platform="highweb"/></link> प्रमाण नहीं है कि 17 साल से कम उम्र की लड़कियां निगरानी के बिना गर्भनिरोधक गोलियों का सुरक्षित इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं.
उसने कहा कि ये मामला राजनीति से प्रेरित है.
अमरीकी रुढ़िवादियों का मानना है कि गर्भनिरोधक गोलियां को सभी उम्र की लड़कियों के लिए उपलब्ध कराने से युवा लड़कियों में यौन प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा.
कानूनी विकल्पों पर विचार
इस बीच अमरीकी सरकार के वकील ने कहा कि वो क़ानूनी विकल्प पर विचार कर रहे हैं.
2011 में एफडीए ने कहा था कि बच्चे जनने की उम्र वाली सभी लड़कियां गर्भनिरोधक गोलियों का सुरक्षित इस्तेमाल कर सकती हैं. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री कैथलीन सेबेलियस ने एक अभूतपूर्व क़दम उठाते हुए एजेंसी के फ़ैसले को पलट दिया था.
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी कैथलीन के इस फ़ैसले का समर्थन किया था.












