9/11के मलबे में मानव अवशेषों की खोज

<link type="page"><caption> 9/11 को न्यूयॉर्क </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2011/09/110909_9-11_gallery_pp.shtml" platform="highweb"/></link>में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमलों के दौरान मारे गए लोगों की पहचान के लिए हादसे की जगह के मलबे की पड़ताल दोबारा शुरु की गई है.

पहले इस मलबे में मानव अवशेषों को खोजा जाएगा और फिर उसकी डीएनए जांच की जाएगी.

न्यूयार्क के अधिकारियों का कहना है कि मानव अवशेषों की पड़ताल के लिए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के मलबे को शहर से बाहर भेजा जा रहा है.

उप मेयर कॅस होलोवे ने बीते शुक्रवार को बताया था कि हर मानव अवशेष की पहचान को संभव बनाने के लिए डीएनए परीक्षण विधि का इस्तेमाल किया जाएगा.

(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा ? <link type="page"><caption> डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>)

मृतकों की पहचान

इस मलबे को एकत्र करने में दो साल से भी अधिक का समय लगा है. एकत्रित मलबा इतना ज़्यादा है कि उससे 60 लारियां भरी जा चुकी हैं.

इन लॉरियों में भरे मलबे का परीक्षण अगले 10 हफ्तों में स्टेटन द्वीप में किया जाएगा.

11 सितंबर 2001 के हमलों में लगभग 2750 लोग मारे गए थे.

इनमें अब तक 1634 <link type="page"><caption> पीड़ितों की पहचान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/09/110909_9-11_experience_pp.shtml" platform="highweb"/></link> की जा चुकी है.

न्यूयॉर्क शहर के चिकित्सा परीक्षक ने सोमवार को बताया कि मलबे में मानव अवशेषों की खोज के व्यापक स्तर पर काम शुरू किया जा रहा है.

2006 के बाद से ही विभाग ने डीएनए टेस्टिंग के ज़रिए 34 पीड़ितों की पहचान की है और 2345 संभावित मानव अवशेषों की पड़ताल की है.

ध्वस्त <link type="page"><caption> जुड़वां टावरों की जगह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/09/110911_new_memorial_ml.shtml" platform="highweb"/></link> पर एक नई गगनचुंबी इमारत वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण जारी है.

निर्माण पूरा होने के बाद ये इमारत पश्चिमी गोलार्द्ध की सबसे ऊंची इमारत बन जाएगी.