जेल तोड़ हेलीकॉप्टर से उड़न छू हुए क़ैदी

जेल तोड़कर कैदियों के भागने के कई किस्से आपने सुने होंगे लेकिन कभी हेलिकॉप्टर के ज़रिए कैदियों को फरार होते शायद ना सुना हो.
लेकिन कनाडा के मॉन्ट्रियल के पास स्थित सेंट जेरोम जेल के अधिकारियों के मुताबिक़ रविवार दोपहर क़रीब ढ़ाई बजे दो क़ैदी जेल के ऊपर मंडरा रहे हेलीकॉप्टर से नीचे गिराई गई रस्सी से चढ़कर फ़रार हो गए.
ख़बरों के मुताबिक़ मॉन्ट्रियल से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित इस जेल से फरार होने के दौरान दोनों क़ैदी जख्मी भी हो गए.
इस मामले में इस्तेमाल किए गए हेलीकॉप्टर को जेल से 85 किलोमीटर दूर से बरामद किया गया है. ऐसी ख़बरें हैं कि एक ट्रवैल कंपनी के इस हेलीकॉप्टर का अपहरण किया गया था.
साढ़े चार सौ क़ैदियों की क्षमता वाली सेंट जेरोम जेल में पिछले महीने कैदियों ने हंगामा कर दिया था. क़ैदियों को शांत करने के लिए पुलिस ने पेपरस्प्रे का प्रयोग किया था.
एक कैदी गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने खोजी अभियान चलाया और फ़रार हुए एक क़ैदी और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस का कहना है कि उस इलाक़े को घेर लिया गया है, जहां दूसरे क़ैदी के छिपे होने की संभावना है.
पुलिस ने उस हेलीकॉप्टर को भी बरामद कर लिया है, जिसका उपयोग क़ैदियों ने फ़रार होने में किया. पुलिस उसके पायलट से पूछताछ कर रही है.
पुलिस प्रवक्ता बेनिट रिचर्ड ने 'दी ग्लोब' और 'मेल' नाम के अख़बारों को बताया कि दूसरे फ़रार क़ैदी की तलाश तेज़ कर दी गई है.












