शंघाई: नदी में 900 मृत सुअर कहाँ से आए?

चीन के पूर्वी शहर शंघाई के पास की नदी में 900 से ज्यादा मृत सूअर मिलने की जाँच की जा रही हैं.
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि शंघाई की हंगपू नदी में ये सूअर मृत अवस्था में बहते हुए मिले थे.
अधिकारियों का कहना है कि अभी उनके पास इस बात के कोई सबूत नही हैं कि इन सूअरों को मार कर फेंका गया है या फिर उनकी मौत किसी महामारी के चलते हुई है.
अधिकारी इनकी मौत के कारणों की जाँच कर रहे है. साथ ही वो इस बात की भी पड़ताल कर रहे हैं कि आख़िरकार नदी में ये जानवर कहां से आए.
मौत की जाँच
चाइना डेली वेबसाइट के मुताबिक शंघाई के निवासी इस नदी का इस्तेमाल पीने के पानी के लिए करते हैं. .
शहर में पीने के पानी का आपूर्ति करने वाली संस्था के मुताबिक अब तक पानी की गुणवत्ता खराब नही हुई है.
लेकिन वो इसे सुरक्षित बनाए रखने के उपाय कर रही है.
शंघाई की कृषि समिति ने जैव सुरक्षा उपाय अपनाने शुरु कर दिए है, लेकिन समिति का ये भी कहना है कि अब तक उसके पास शहर में किसी महामारी के फैलने की खबर नही मिली है.












