सबसे बेतरीन रेस्त्रां में खाकर दर्जनों बीमार पड़े

नोमा रेस्त्रां साल 2004 में खुला था.
इमेज कैप्शन, नोमा रेस्त्रां साल 2004 में खुला था.

दुनिया के सबसे बेहतरीन रेस्त्रां माने जाने वाले डेनमार्क के नोमा रेस्त्रां में <link type="page"> <caption> विशाक्त भोजन</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/02/130220_food_macro_gallery_pk.shtml" platform="highweb"/> </link> खाने से 60 से ज्यादा लोगों के बीमार पड़ने की खबर है.

डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन स्थित नोमा रेस्त्रां अपने लाजवाब मेन्यू और <link type="page"> <caption> खाना बनाने में </caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/01/130111_food_dp.shtml" platform="highweb"/> </link>ताज़ा सामान के इस्तेमाल के चलते विश्व का सबसे बेहतरीन रेस्त्रां माना जाता है.

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक फरवरी महीने में पांच दिनों के भीतर जिन लोगों ने नोमा रेस्त्रां में खाना खाया उन्होंने उल्टी और डायरिया की शिकायत दर्ज कराई.

'बड़ी गड़बड़ी'

फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि <link type="page"> <caption> खाने के खराब</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/10/121012_marriage_food_waste_vd.shtml" platform="highweb"/> </link> होने की क्या वजह रही हालांकि माना जा रहा है कि खाने में गड़बड़ी रेस्त्रां के रसोईघर में काम करने वाले किसी कर्मचारी की बीमारी से जुडी है.

नोमा, साल 2010-12 में विश्व के 50 <link type="page"> <caption> सर्वश्रेष्ठ रेस्त्रां</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/11/121127_international_plus_cockroach_ia.shtml" platform="highweb"/> </link> में पहले स्थान पर रहा. इस घटना को लेकर रेस्त्रां ने माफी मांगी है.

ये मामला डेनमार्क के खाद्द निरीक्षण संस्था की ओर से शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई जानकारी के बाद सामने आया है.

समाचार एजेंसी एसोसिएटिड प्रेस ने संस्था क प्रवक्ता मॉर्टन लिस्बी के हवाले से कहा कि खाने में हुई यह गड़बड़ी ‘व्यापक और गंभीर’ थी.

नोमा रेस्त्रां साल 2004 में खुला था.