पाकिस्तान में दरगाह पर धमाका, तीन मरे

पाकिस्तान में धमाका
इमेज कैप्शन, हाल के समय में पाकिस्तान में दरगाहों पर हमले बढ़े हैं

<link type="page"> <caption> पाकिस्तान</caption> <url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/02/130205_pakistan_katju_rf.shtml" platform="highweb"/> </link> के सिंध प्रांत में अधिकारियों के अनुसार एक दरगाह पर हुए धमाके में तीन लोग मारे गए हैं और छब्बीस घायल हो गए हैं.

ये धमाका शिकारपुर जिले में एक गांव में स्थित दरगाह पर हुआ.

लारकाना रेंज के डीआईजी अब्दुल हक शेख ने बताया कि दरगाह गाजी गुलाम शाह के उत्तराधिकारी हाजन शाह और अन्य लोग एक हॉल में बैठे हुए थे कि वहां धमाका हो गया.

स्थानीय मीडिया का कहना है कि इसमें हाजन शाह घायल हो गए और विस्फोट पर लोगों ने अपना विरोध जताना भी शुरू कर दिया है.

निशाने पर धार्मिक स्थल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमाके के बाद दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि 11 लोगों को चोटें आई, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. धमाके के बाद वहां कुछ और घायल लोग भी मिले.

बाद में अस्तपाल में इलाज करा रहे घायलों में से एक की मौत हो गई जबकि घायलों की संख्या 26 हो गई.

कुछ दिनों पहले सिंध में ही जैकबाबाद शहर में एक बम धमाके में इलाके के प्रभावशाली धार्मिक नेता सैयद हुसैन शाह कंबरवाला जख्मी हो गए थे और उनके पोते शफीक शाह की मौत हो गई थी.

डीआईजी अब्दुल हक शेख का कहना है कि पुलिस सिंध के इन अंदरूनी इलाकों में हिंसा की घटनाओं की छानबीन कर रही है क्योंकि इस इलाके में अकसर इस तरह की घटनाएं देखने को नहीं मिलती हैं और ये एकदम नया रुझान है.

उन्होंने कहा कि अंदरूनी सिंध के बारे में माना जाता है कि वहां लोग धार्मिक चरमपंथ में विश्वास नहीं रखते हैं.

वैसे पाकिस्तान में मजारों और दरगारों पर इससे पहले कई बार हमले हो चके हैं.