पाकिस्तान में धमाका, 21 लोगों की मौत

पाकिस्तान में एक मस्जिद में हुए धमाके में करीब 21 लोगों के मारे जाने की ख़बर है जबकि धमाके में कई लोग जख्मी हो गए हैं.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है साथ ही इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
धमाका पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर हांगू की एक मस्जिद में उस वक्त हुआ जब लोग जुमे की नमाज अदा कर मस्जिद से बाहर निकल रहे थे.
हांगू की जिस मस्जिद में ये धमाका हुआ है वो पाकिस्तान के अर्ध स्वायत्त क़बायली इलाक़े से सटा हुआ है और यहाँ तालिबान और अलकायदा का बोलबाला है.
हमला
हाल में पाकिस्तान में इस तरह के सांप्रदायिक हमलों की संख्या बढ़ी है. शिया मुसलमानों पर लगातार ये तीसरा बड़ा हमला है.
स्थानीय पुलिस अधिकारी मियां मोहम्मद सईद का कहना है “यह एक आत्मघाती हमला था जिसमें शिया मुसलमानों को निशाना बनाया गया, हालांकि कई सुन्नी भी हमले के शिकार हुए हैं.”
उन्होंने बताया कि विस्फोटक एक संकरी गली में मोटरसाइकिल पर ऱखा गया था.
पिछले महीने बलूचिस्तान इलाके में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर हमला कर 19 लोगों को मार दिया गया था और क्वेटा में शिया मुसलमानों पर 10 जनवरी को हुए हमले में 80 लोग मारे गए थे.
जबकि नवंबर महीने में रावलपिंडी में हुए बम हमले में 23 शिया मारे गए गए थे.












